कंगना रनौत विवाद में फंसी सुप्रिया श्रीनेत का कांग्रेस ने काटा टिकट

0
68


नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को देर रात आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने झारखंड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना तथा उत्तर प्रदेश के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। लिस्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने कंगना रनौत पर टिप्पणी को लेकर विवादों में फंसी अपनी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का टिकट काट दिया है। सुप्रिया श्रीनेत हाल ही में कंगना रनौत पर टिप्पणी को लेकर भाजपा के निशाने पर हैं। श्रीनेत ने 2019 लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से लड़ा था लेकिन वह भाजपा के पंकज चौधरी से हार गई थीं। इस बार कांग्रेस ने महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी को लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वीरेंद्र चौधरी महाराजगंज जिले की फरेंदा सीट से मौजूदा विधायक हैं और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं। भाजपा ने इस बार भी वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को ही महाराजगंज से उतारा है। पंकज यहां से लगातार 6 बार चुनाव जीत चुके हैं। 2019 में पंकज को 7 लाख 26 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। सुप्रिया श्रीनेत की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कंगना रनौत तथा मंडी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। बता दें कि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से कंगना को चुनावी मैदान में उतारा है। निर्वाचन आयोग ने भी अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए बुधवार को कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इससे पहले सुप्रिया श्रीनेत ने पूरे प्रकरण पर सफाई देते हुए कहा था कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है और उनमें से किसी ने आज बेहद अनुचित पोस्ट किया। उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही मुझे पता चला मैंने वो पोस्ट हटा दिया। जो लोग मुझे जानते हैं, वे यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकती। मैं जानना चाहती हूं कि यह कैसे हुआ।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here