कर्नल विक्रांत पराशर होंगे जम्मू—कश्मीर के नए एसएसपी

0
76

जम्मू। कश्मीर। शासन ने बढे फेरबदल करते हुए सेना के कर्नल विव्रQांत पराशर को जम्मू कश्मीर का नया एसएसपी तैनात किया। जबकि पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने इसको गलत बताया।
आज यहां जम्मू—कश्मीर पुलिस में एक बड़ा फेरबदल किया गया है. कर्नल विक्रांत पराशर को को अब यहां का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यानी एसएसपी बनाया गया है. वह सेना की एलीट पैरा रेजिमेंट के कर्नल हैं। दिलचस्प बात ये है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि सेना के किसी अफसर की जम्मू—कश्मीर पुलिस में एंट्री हुई है और उसे पूरे इलाके के पुलिस प्रमुख का कार्यभार सौंपा गया है। हालांकि उनकी इस नियुक्ति को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कर्नल विक्रांत पराशर की नियुक्ति को गलत करार दिया है। जम्मू—कश्मीर का एसएसपी बनाए जाने से पहले कर्नल विक्रांत पराशर हाई वारफेयर स्कूल गुलमर्ग में तैनात थे। उन्हें दो साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर जम्मू—कश्मीर पुलिस में लाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जम्मू—कश्मीर में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए उनकी नियुक्ति की गई है। कर्नल पराशर को एसएसपी रैंक से जुड़े सभी भत्ते और अधिकार मिलेंगे। जम्मू—कश्मीर गृह विभाग के प्रधान सचिव चंद्राकर भारती द्वारा जारी आदेश में इसकी पुष्टि की गई है। आदेश में कहा गया है, ट्टप्रशासन के हित में भारतीय सेना से कर्नल विक्रांत पराशर की नियुक्ति को मंजूरी दी जाती है. उन्हें तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्ति के आधार पर जम्मू—कश्मीर पुलिस में एसएसपी (प्रशिक्षण) और स्पेशल (ऑप्स) के रूप में नियुक्त किया गया है। कर्नल विक्रांत पराशर कई आतंकवाद विरोधी अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। उन्हें एक अनुभवी आर्मी ऑफिसर कहा जाता है। साल 2018 में हाई—प्रोफाइल आतंकियों के खिलाफ चले अभियान में उन्होंने सेना को लीड किया था और आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here