सीएम धामी ने स्व. पुलिस कांस्टेबल की पत्नी को सौंपा 50 लाख का चेक

0
355

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्व. कांस्टेबल प्रदीप कुमार की पत्नी को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में 50 लाख रूपये का चेक सौंपा गया है। एचडीएफसी बैंक की ओर से यह चेक स्व. कांस्टेबल की पत्नी को दिया गया है।
बता दें कि उधमसिंहनगर निवासी कांस्टेबल प्रदीप कुमार विकासनगर क्षेत्राधिकारी कैंप कार्यालय में तैनात थे जिनकी 15 मई 2022 को दुर्घटना में मौत हो गयी थी। मुख्यमंत्री धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को निर्देश दिये थे कि कुछ ऐसी व्यवस्था की जाये कि ऐसी घटना होने पर जवानों के परिजनों को कुछ आर्थिक मदद मिल सके। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, सर्कल हेड एचडीएफसी बैंक बकुल सिक्का मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here