पौड़ी। राज्य में हो रही भारी बारिश के चलते कल देर रात यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में बादल फटने से जहंा कई मार्ग अवरूद्व हो गये है। वहींं एक मकान के क्षतिग्रस्त होने से वृद्ध महिला की मौत हो जाने के समाचार है। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी सहित कई आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया व एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव अभियान शुरू किया है।
जानकारी के अनुसार देर रात हुई बारिश के चलते यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही की खबर है। जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने जनपद आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर संबन्धित विभागीय अधिकारियों को तत्काल अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये गये है। साथ ही जिलापूर्ति अधिकारी को प्रभावित स्थलों के आस पास आवश्यकतानुसार प्रभावित लोगों को खान—पान की व्यवस्था के निर्देश दिये गये है। बताया जा रहा है कि यमकेश्वर के ग्राम बिनक में एक मकान के क्षतिग्रस्त होने से एक वृद्ध महिला के मौत के समाचार है। वहीं प्रभावित इलाकों के सड़क मार्गो को खोले जाने के प्रयास किये जा रहे है। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार राजमार्ग संख्या—9 रूट में लक्ष्मणझूला, दुगड्डा, धूमाकोट, नीलकंठ मोटर मार्ग सहित अन्य सम्पर्क मार्ग अवरूद्व हो गये है।