देहरादून। सीआईएसएफ का अधिकारी बनकर मकान किराये पर लेने का झासा देकर साढे बारह लाख रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया हैै।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें लवीना कुकरेजा पत्नि हरगोपाल कुकरेजा निवासी मित्र लोक कालोनी बल्लूपुर रोड के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को सीआईएसएफ में बताकर मकान को किराये पर लेने व पैसे ऑनलाईन भेजने की बात कहकर अन्य व्यक्ति से पीडिता को कॉल करवाकर स्वंय को सेना कार्यालय से बताते हुए पीडिता से धोखाधड़ी कर पैसे भेजने के नाम पर विभिन्न खातों से अलग—अलग किश्तों में कुल बारह लाख छियालिस हजार रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से विभिन्न बैक खातो में प्राप्त करने साईबर व्रQाईम थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच में घटना में मोबाईल नम्बर व खातों की जानकारी से ठगों का राजस्थान से सम्बन्ध होना पाया गया जिसमें टीम को राजस्थान व अन्य सम्भावित राज्यो में रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से ठगों द्वारा पीडिता को जो खाता संख्या व मोबाईल नम्बर दिये थे व धोखाधडी से प्राप्त धनराशि के खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी।
उक्त खाते का खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये एक आरोपी मौहम्मद शरीफ पुत्र महबूब निवासी ग्राम कल्याण पुर थाना खो जिला भरतपुर राजस्थान को जनपद डिंग राजस्थान से गिरफ्तार करते हुये घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन, धनराशि व अन्य सामान को बरामद किया गया। एसटीएफ ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।