चीतल के 5 जोड़ी सींग व 6 किलो गांजे सहित दो तस्कर गिरफ्तार

0
460


उधमसिंहनगर। वन्य जीव तस्करी मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो वन्य जीव तस्करों को चीतल के पांच जोड़ी सींग व 6 किलो 80 ग्राम गांजे सहित गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीसी मंजुनाथ द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बीते रोज एसओजी व बाजपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ वन्य जीव तस्कर वन्य सामान की तस्करी हेतू आने वाले है। सूचना पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए एसओजी व बाजपुर पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान बरहेनी चौराहे से बन्नाखेड़ा को जाने वाली सड़क पर बाइक सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। टीम द्वारा जब उन्हे रूकने का इशारा किया गया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान टीम द्वारा उनके पास से थ्ौले में रखे 5 जोड़ी चीतल के सींग व 6 किलो 80 ग्राम गांजा बरामद किया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मेहरबान सिंह रावत पुत्र गोपाल सिंह निवासी गढ़वाल सभा के पास जसपुर व मेहन्दी हसन पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गड्डा कालोनी काशीपुर बताया। बताया कि बरामद सींग व गांजा हम लोग पौड़ी गढ़वाल के घुमाकोट क्षेत्र से काशीपुर व बाजपुर क्षेत्र में बेचने हेतु लाये थे। पुलिस ने मौके पर वन विभाग के कर्मचारियों को सींग की तस्दीकी हेतु बुलाया गया, जिनके द्वारा बरामद सींग प्रतिबन्धित चीतल के होने की पुष्टि की गया। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here