मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दो लाख की

0
253

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि स्टार्ट अप उत्तराखंड के तहत ट्टआइडिया ग्रेट चैलेंज’ के रूप में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख तथा स्टार्टअप को एक साल तक दिया जाने वाला मासिक भत्ता 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपए किया जायेगा ।
आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में उघोग विभाग द्वारा आयोजित ट्टस्टार्ट—अप ग्रेट चैलेंज’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 10 प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में घोषणा की कि स्टार्ट अप उत्तराखंड के तहत ट्टआइडिया ग्रेट चैलेंज’ के रूप में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख तथा स्टार्टअप को एक साल तक दिया जाने वाला मासिक भत्ता 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपए किया जायेगा। जबकि एससी,एसटी, दिव्यांग और महिलाओं को दिया जाने वाले मासिक भत्ता 15 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए किये जाने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इन्वेस्ट इंडिया द्वारा तैयार की गई वैलनेस रिपोर्ट का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को इनोवेटिव कार्यों एवं उनके विचारों को प्रोत्साहित कर रही है। स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया जैसे तमाम योजनाओं के जरिए देश में काम करने वाले उघमियों को प्रोत्साहन मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 3 साल बाद जब उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष की यात्रा पूर्ण करेगा, तब हमारा राज्य देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उत्तराखण्ड के विकास की यात्रा हम सबकी है, राज्य के समग्र विकास के लिए सबकी भूमिका भी बढ़ जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक नई कार्य संस्कृति एवं कार्य व्यवहार आया है। हम उत्तराखण्ड में भी कार्यसंस्कृति में सुधार ला रहे हैं। राज्य सरकार स्टार्ट—अप नीति के माध्यम से कॉलेज स्तर से उघमिता को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, सचिव उघोग डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, महानिदेशक,आयुक्त उघोग रणवीर सिंह चौहान, टाई देहरादून के चेयरमैन प्रकाश, उघोग निदेशक सुधीर चन्द्र नौटियाल, संयुक्त निदेशक शिखर सक्सेना, औघोगिक संस्थानों के प्रतिनिधि एवं स्टार्टअप से जुड़े उघमी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here