मुख्यमंत्री ने शीतकालीन यात्रा के दृष्टिगत तैयारियों का किया निरीक्षण

0
285

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर्षिल क्षेत्र पहुंचकर शीतकालीन यात्रा के लिए स्थलीय निरीक्षण किया।
आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित शीतकालीन यात्रा के दृष्टिगत उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र पहुंचकर मांग गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखीमठ (मुखवा) क्षेत्र में तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके उपरांत अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक करते हुए प्रधानमंत्री की इस महत्वपूर्ण यात्रा को स्मरणीय और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थनीय संस्कृति एवं पारंपरिक धरोहर को प्रदर्शित करने के सम्बन्ध में भी विशेष प्रबंध किए जाएं जिससे प्रदेश का समृद्ध पर्यटन और अधिक सशक्त हो। देवभूमि उत्तराखण्ड की दिव्यता एवं आध्यात्मिकता को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में यह यात्रा एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here