चारधाम यात्रा का निजाम बदला

0
481

यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
सभी धामों में निर्धारित संख्या में ही होंगे दर्शन
केदारनाथ में दर्शनों के समय में 5 घंटे की वृद्धि

देहरादून। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक्शन से हरकत में आए उत्तराखंड के शासन—प्रशासन द्वारा अब चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं में बड़ा बदलाव शुरू कर दिया गया है। धामों में उमड़ रहे श्रद्धालुओं के सैलाब को नियंत्रित करने के लिए शासन ने सभी धामों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तय कर दी गई है वहीं केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शनों के समय में 5 घंटे का समय बढ़ा दिया गया है।
केदारनाथ धाम सहित सभी धामों के कपाट खुलने के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई थी। यात्रा प्रबंधन पर जब सवाल उठे और 20 यात्रियों की मौत पर पीएमओ द्वारा रिपोर्ट तलब की गई तो सूबे के शासन—प्रशासन की नींद टूटी और मुख्यमंत्री ने अब सभी धामों में निश्चित संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की व्यवस्था की घोषणा की है। मुख्यमंत्री धामी के अनुसार अब हर एक धाम में एक दिन में तय सीमा से एक हजार अधिक यात्री ही जा सकेंगे। पहले गंगोत्री में प्रतिदिन 7 हजार यात्रियों की सीमा तय थी जो अब 8 हजार कर दी गई है तथा यमुनोत्री के लिए यात्रियों की सीमा 4 से बढ़ाकर 5 हजार व केदारनाथ के लिए 12 हजार से बढ़ाकर 13 हजार तथा बद्रीनाथ धाम के लिए 15 हजार से बढ़ाकर 16 हजार प्रतिदिन कर दी गई है। जिससे धामों में यात्रियों का दबाव कम किया जा सके। उल्लेखनीय है कि कपाट खुलने के बाद गंगोत्री व यमुनोत्री में 10 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे थे तथा केदारधाम में 18 से 20 हजार व बद्रीनाथ में 20 से 22 हजार यात्री रोज पहुंच रहे थे जिन्हें नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा था। यही नहीं केदारनाथ में दर्शनों के समय में 5 घंटे बढ़ा दिया गया है। पहली पाली में 2 घंटे बाद दूसरी पाली में 3 घंटे का समय बढ़ाया गया है। अब रात 10.30 बजे तक बाबा के दर्शन किए जा सकेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि मेरी सभी चारधाम यात्रियों से अपील है कि वह ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर ही चार धाम यात्रा पर आए क्योंकि अब हर चेक पोस्ट पर इसकी जांच की व्यवस्था कर दी गई है। मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि दो साल यात्रा बंद रहने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। कपाट खुलने के बाद शुरुआत में भीड़ अधिक होती है उन्होंने कहा है कि कुछ समय के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here