मुख्यमंत्री को उपचुनाव में नहीं किसी से कोई चुनौतीः गौतम
देहरादून। भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का कहना है कि चंपावत उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी की जीत सुनिश्चित है वह इस चुनाव में भारी मतान्तर से जीत दर्ज करने जा रहे हैं।
गौतम का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत उपचुनाव में कोई भी चुनौती नहीं है क्योंकि चंपावत की जनता ने उन्हें समर्थन का मन बना लिया है। उनका कहना है कि चंपावत की जनता ने इस बात की हामी भर दी है कि पुष्कर धामी सिर्फ पुष्कर धामी। गौतम का कहना है कि उन्हें क्षेत्र की जनता का रुझान पता है उनके समर्थन में सभी चंपावत वासी उनके साथ खड़े हैं। विपक्ष चाहे कुछ भी कर ले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारी मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी द्वारा सीएम के लिए सीट खाली करने के बाद अब पुष्कर सिंह धामी इस सीट से उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में वह खटीमा की अपनी पैतृक सीट से चुनाव हार गए थे लेकिन हार के बाद भी भाजपा ने उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया था। भले ही अभी निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा न की गई हो लेकिन भाजपा ने अभी से चंपावत में अपना चुनावी अभियान शुरू किया जा चुका है। मुख्यमंत्री अब तक दो बार चंपावत का दौरा कर चुके हैं तथा अभी उनके द्वारा किए गए रोड शो के दौरान भारी भीड़ देखने को मिली थी। धामी को मिल रहे इस जन समर्थन को देखकर भाजपाई नेता भी उनकी जीत को सुनिश्चित मान रहे हैं। वैसे भी इतिहास भी यही रहा है कि राज्य गठन से लेकर अब तक कोई भी मुख्यमंत्री उपचुनाव नहीं हारा है।