ट्रक में घुसी बस, चालक की मौत तीन यात्री घायल

0
299

हरिद्वार। ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक मारे जाने पर पीछे आ रही बस सीधे ट्रक में जा घुसी। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहंा उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार हादसा रुड़की के नगला इमरती के पास हुआ है। यहां सहारनपुर के छुटमलपुर डिपो की बस यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही बस रुड़की के नगला इमरती के पास पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे रोडवेज बस ट्रक के पीछे जा घुसी जिससे मौके पर ही बस चालक की मौत हो गई और बस में सवार तीन से चार यात्री घायल हो गए। सवारियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया जबकि घायलों का उपचार कराया। मृतक की पहचान बस चालक मोकम सिंह निवासी किशनपुर जिला सहारनपुर के रूप में हुई है। जबकि घायलों के नाम यात्री नरेंद्र, पंकज और अनिल बताए जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here