यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, 27 घायल

0
353

उत्तरकाशी। जनपद में यात्रियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। हादसे में 7 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 27 घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आज गंगोत्री से उत्तरकाशी आ रही यात्रियों की बस गंगनानी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर रेस्क्यू शुरू किया। टीम ने बस सवारों को खाई से बाहर निकाला। बताया गया कि हादसे में सात लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति लापता और एक बस में ही फंसा है। इसके अलावा 27 यात्रियों को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्तपाल भेजा गया।

हेल्पलाईन नम्बर : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त बस वाहन संख्या- UK07PA 8585 में घायल / मृतकों एवं अन्य खोज – बचाव सम्बन्धी कार्यो की जानकारी हेतु 24X7 घंटे जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी के निम्न हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सम्पर्क नम्बर: 01374-222722, 222126 (टोल फ्री न0-1077) मो०- 7500337269

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here