गैंगस्टर अतीक अहमद के करीबियों की संपत्तियों पर चला बुलडोजर

0
173


प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बुधवार को प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद के करीबियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई। वहीं लगातार छापेमारी भी जारी है। अतीक के एक अन्य गुर्ग के पास से पिस्टल और तलवार जब्त हुई है। इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों द्वारा इस्तेमाल कार के असली मालिक बिरयानी रेस्तरां संचालक नफीस को मंगलवार सुबह प्रयागराज पुलिस ने करेली में उसके घर से पकड़ लिया। उससे अतीक गिरोह से रिश्ते के बारे में पूछताछ हो रही है। शूटरों से उसका कोई संपर्क रहा या नहीं और किस तरह से वह गिरोह की मदद करता है, इन सब सवालों के बारे में उससे जानकारी ली जा रही है।
पुलिस को पता चला है कि दो साल पहले सीएए एनआरसी विरोधी आंदोलन को भी नफीस का समर्थन था और वह आंदोलनकारियों को मुफ्त बिरयानी खिलाने के साथ ही आर्थिक सहायता भी कर रहा था। पुलिस उसके ईट आन बिरयानी रेस्तरां में आने-जाने वाले तमाम लोगों के बारे में भी पता लगा रही है। उसके यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जाएगी। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या में पुलिस के हत्थे चढ़ा सदाकत खान अतीक गैंग का करीबी है। सदाकत की फोटो मंगलवार को उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई। सत्ता पक्ष व विपक्ष में खूब आरोप-प्रत्यारोप चला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here