बुद्ध पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब

0
431

हरिद्वार। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में आज श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। आज सुबह से ही हर की पैड़ी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।
16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व को लेकर बीते रोज से ही श्रद्धालुओं का हरिद्वार में आना शुरू हो गया था। आज सुबह से ही हर की पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
पौराणिक मान्यता के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध अवतरित हुए थे। इस दिन गंगा स्नान का भी खास महत्व है। आज हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। पुलिस द्वारा जाम से बचने के लिए रूट भी डायवर्ट किये हुए थे। साथ ही सभी दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी निर्धारित की हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here