उधमसिंहनगर। प्रेम विवाह से नाराज दिन दहाड़े बहन की गोली मारकर हत्या करने वाले सगे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किये गये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मजंुनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 3 सितम्बर को पवन कुमार पुत्र भीमसेन निवासी ग्राम महुवाडाली, पोस्ट ढकिया नं. 1 द्वारा थाना बाजपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि 4 दिसम्बर 2023 को उसका प्रेम विवाह सोनम पुत्री रामचन्दर निवासी ग्राम जगतपुर थाना काशीपुर, जिला ऊधम सिंह नगर के साथ सम्पन्न हुआ था। सोनम का भाई राजीव व परिजन उनकी शादी से खुश नही थे उसकी पत्नी 7 माह की गर्भवती थी। 3 दिसम्बर की दोपहर तीन बजे उसकी पत्नी सोनम शौच के लिये खेत के पास सूखा नाला पर गयी थी तथा उसकी भांजी निशा भी उसके साथ थी। जहंा उसकी पत्नी ने अपने बड़े भाई राजीव तोमर को झाड़ियों में छिपा देखा वह भागकर घर की ओर आने लगी। इस बीच उसके भाई ने उसे रोक कर उसे गोली मार दी और उसे मारने की नियत से घर की ओर आने लगा, यह देखकर वह छुप गया। बताया कि आरोपी ने उसके परिजनों को को धमकी दी कि मैने अपनी बहन को मार दिया है अब मै अन्य लोगों को भी मारूंगा। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी राजीव तोमर की तलाश शुरू कर दी गयी। जिसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किये गये है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मैने अपनी बहन सोनम की शादी की बात कही अन्यत्र तय की थी लेकिन जिस दिन लडके वाले मेरी बहन सोनंम को देखने के लिए आने वाले थे उससे दो दिन पूर्व वह रात्रि में घर से पडोस के गांव महुवाडाली के पवन के साथ भाग गयी थी। मैने उसी दिन सोच लिया था कि जब भी सोनम मिलेगी मै उसे जरूर जान से मारूगा तथा जिसके साथ वह गयी है उसे भी मारूगा। तीन सितम्बर को मैने पवन को मारने की नियत से तमंचा लेकर उसके घर आया लेकिन े पवन मुझे नही दिखाई दिया मुझे मेरी बहन सोनम खेत की ओर जाते दिखाई दी तो मैने वहंा पहुंच कर उसे मौत की घाट उतार दिया।