शिक्षक राष्ट्र के चरित्र निर्माता : धामी

0
139

  • शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को किया सम्मानित
  • डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को अर्पित की श्रद्धांजलि

देहरादून। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में महान दार्शनिक एवं शिक्षाविद् तथा समाजशास्त्री स्व. डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि वह सभी शिक्षकों के प्रेरणा स्रोत है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अशिक्षित व्यक्ति और समाज का विकास संभव नहीं है। शिक्षा का जीवन में क्या महत्व है इसे हम सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों से ज्ञान मिलता है और उनके योगदान को कभी नकारा नहीं जा सकता है। सही मायने में हमारे शिक्षक ही राष्ट्र के चरित्र निर्माता है। शिक्षा का दान तो महादान कहा ही जाता है हमारे धर्म ग्रंथो में शिक्षक का महत्व भगवान से भी अधिक बताया गया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य करने वाले सभी शिक्षकों को मैं शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे यूं तो सभी शिक्षक सम्माननीय होते हैं लेकिन कुछ शिक्षकों को उनके विशेष योगदान के लिए पुरस्कृत किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस साल 16 शिक्षकों को प्रतिष्ठित श्ौलेश भटियानी पुरस्कार से नवाजा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उन्हें शाल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि श्ौलेश भटियानी पुरस्कार के लिए शिक्षकों को जो पहले 10 हजार की नगद राशि प्रदान की जाती थी उसे बढ़ाकर 20 हजार रूपये कर दिया गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षाकाएं भी मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here