अमेरिका के ऊपर चीनी गुब्बारा दिखने के बाद ब्लिंकन की बीजिंग यात्रा स्थगित

0
184


वाशिंगटन । अमेरिका के ऊपर एक चीनी गुब्बारा दिखने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपनी बीजिंग यात्रा स्थगित कर दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह निर्णय चीन के इस दावे के बावजूद आया कि गुब्बारा एक मौसम अनुसंधान उपग्रह है जो दिशा भटक गया। अमेरिका ने इसे निगरानी उपग्रह बताया है। अमेरिका का यह निर्णय ऐसे समय आया जब कुछ घंटे बाद ब्लिंकन वाशिंगटन से बीजिंगरवाना होने वाले थे। इसके साथ ही पहले से ही तनावपूर्ण अमेरिका-चीन संबंधों को एक और झटका लगा है। अधिकारियों ने कहा कि ब्लिंकन और राष्ट्रपति जो। बाइडन ने निर्धारित किया कि इस समय यात्रा पर न जाना ही ठीक है। चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि जिस गुब्बारे पर अमेरिका को निगरानी करने का संदेह है, वह असैन्य उद्देश्य वाला है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से मौसम संबंधी अनुसंधान के लिए किया जाता है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हवा के चलते गुब्बारे की परिचालन क्षमता सीमित है और यह ‘अपने नियोजित मार्ग से बहुत दूर भटक गया है’। इसने कहा कि चीन अमेरिकी हवाई क्षेत्र में अपने गुब्बारे के अनायास प्रवेश पर खेद व्यक्त करता है। इससे पहले, चीन ने कहा था कि वह अमेरिकी वायु क्षेत्र में अपने गुब्बारे के उड़ने से संबंधित खबरों की पड़ताल कर रहा है। उसने इस मुद्दे पर शांति बरतने की अपील करते हुए कहा था कि उसका किसी भी संप्रभु देश के क्षेत्राधिकार तथा वायु क्षेत्र का उल्लंघन करने का कोई इरादा नहीं है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने यह भी कहा कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की अगले सप्ताह होने वाली बीजिंग की यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार होगी या नहीं। उन्होंने कहा कि जासूसी गुब्बारे की खबर के बारे में ‘तथ्यों की स्पष्ट समझ होने से पहले’ नेताओं और जनता को निर्णय नहीं लेना चाहिए। ब्लिंकन व्यापार, ताइवान, मानवाधिकार और दक्षिण चीन सागर में चीन के दावों को लेकर संबंधों में तनाव कम करने के प्रयासों के तौर पर चीन की यात्रा करने वाले राष्ट्रपति जो। बाइडन के प्रशासन के शीर्ष अधिकारी होंगे।माओ ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन एक जिम्मेदार देश है और उसने अंतरराष्ट्रीय नियमों का हमेशा सख्ती से पालन किया है और चीन का किसी भी संप्रभु देश के क्षेत्राधिकार तथा वायु क्षेत्र का उल्लंघन करने का कोई इरादा नहीं है। गुब्बारे के लिए, जैसा कि मैंने अभी कहा, हम जांच कर रहे हैं और स्थिति का पता लगा रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि दोनों पक्ष एक साथ मिलकर इससे शांतिपूर्वक तथा सावधानीपूर्वक निपट सकते हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक ब्लिंकन की चीन यात्रा की बात है, तो मुझे कोई जानकारी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here