उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन के पास घटिया विधानसभा क्षेत्र में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने घरेलू विवाद के बाद अपने ही बेटे की जान ले ली, जहां मंगल मालवी ने बेटे अरविंद मालवीय की गोली मारकर हत्या कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ, जब पिता और पुत्र के बीच संपत्ति और किराना दुकान को लेकर विवाद हो रहा था, तभी अचानक पिता मंगल मालवीय को इतना गुस्सा आया कि, उन्होंने बेटे अरविंद मालवीय को गोली मार दी। वहीं अरविंद को गोली लगते ही वे बेसुध हो गए, जहां उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि, पिता और पुत्र के बीच लंबे वक्त से लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। यही कारण था कि, पुत्र अरविंद मालवीय अपने पिता मंगल मालवीय के साथ ना रहते हुए अपने ससुराल में रह रहा था। आए दिन दोनों के बीच हो रहा विवाद इस हत्या की वजह बताई जा रहे हैं। इधर, घटनाक्रम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता मंगल मालवीय को हिरासत में लिया है।





