एक दो सीट तो भाजपा निर्विरोध जीत सकती हैः सौरभ

0
453

  • प्रीतम बोले अपनी मानसिकता का परिचय दिया
  • कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा एक—दो दिन मेंः आर्य

देहरादून। भाजपा सरकार में मंत्री सौरव बहुगुणा का कहना है कि लोकसभा के चुनाव में एक दो सीट पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध भी चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंच सकते हैं। उनके इस हस्यापद बयान पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा खूब चुटकी ली जा रही है।
पूर्व कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा ने यह बात आज उधमसिंह नगर में कहीं। उनका कहना है कि कांग्रेस के नेताओं का मनोबल इस तरह टूट चुका है कि वह चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तक उन्हें कई कांग्रेसी नेता ऐसे मिल चुके हैं जिनका कहना है कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते लेकिन उन पर चुनाव लड़ने के लिए दबाव डाला जा रहा है या फिर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य की सभी पांचो सीटों पर रिकॉर्ड मतांतर से जीत दर्ज करने वाली है। वह यहीं नहीं रुके उनका कहना है कि भाजपा हर सीट पर 3 लाख से अधिक वोटो से जीतेगी और यह भी संभव है कि एक दो सीट पर कांग्रेस अपना कोई प्रत्याशी खड़ा भी न करें ऐसी स्थिति में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध जीतकर लोकसभा पहुंचेंगे। सौरभ बहुगुणा के इस बयान पर कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह का कहना है कि नए—नए मंत्री बने और राजनीति में आए सौरभ बहुगुणा को अपना राजनीतिक ज्ञान बढ़ाने की जरूरत है। राजनीति में कम बोलना भी बड़ी योग्यता होता है। इस तरह का बयान देकर उन्होंने अपनी मानसिकता को उजागर किया है। सत्ता में आने के बाद वह उसके मद में इस कदर मस्त और मदहोश हो चुके हैं कि उन्होंने यह मान लिया है कि वह हमेशा अब सत्ता में ही बने रहेंगे। दरअसल बीते समय में प्रीतम सिंह और यशपाल आर्य जैसे नेताओं द्वारा यह क्या कह दिया गया कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते उसके बाद भाजपा के नेताओं द्वारा इस बात का प्रचार करना शुरू कर दिया है कि कांग्रेस नेता तो चुनाव से डर रहे हैं या चुनाव से भाग रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी हार सुनिश्चित दिख रही है।
उधर आज यशपाल आर्य ने हल्द्वानी में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भाग लेने दिल्ली जाने से पूर्व कहा कि कल की बैठक में नाम तय कर उन्हें ईसीई को सौंप दिया जाएगा तथा एक—दो दिन में सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। भाजपा अभी तीन सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित कर सकी है गढ़वाल और हरिद्वार सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here