नई दिल्ली। देश की राजधानी में एक महिला का गला रेत कर हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई। हत्या करने की वजह सामने आने पर हर कोई हैरान रह गया। महिला दुकानदार द्वारा बीड़ी न दिए जाने पर एक व्यक्ति महिला को मौत के घाट उतार दिया।
विदित हो कि सोशल मीडिया में महिला का गला रेतने का एक वीडियो तेजी से वायरल रहा है। जिसमें उक्त व्यक्ति पहले महिला से झगड़ता है और उसके बाद बड़ी तसल्ली से अपने झोले चाकू निकाला और महिला का गला रेत कर वहां से भाग निकला। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक महिला सड़क पर गिर गई थी और हत्यारा वहां से फरार हो चुका था।