पत्नी की हत्या कर मां को भी किया जान से मारने का प्रयास, गिरफ्तार

0
335

उधमसिंहनगर। दीपावली पर नाराज पत्नी को मायके से मना कर अपने घर लाये पति ने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसने अपनी मां को भी जान से मारने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते पड़ोसियों के आ जाने पर मां की जान बच गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पहुंच कर मृतका का शव कब्जे में लेकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार राकेश पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी राजा कालोनी का विवाह 2 जून को मीरा पुत्री ओमप्रकाश निवासी नारायण कालोनी के साथ हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच शादी के बाद से ही विवाद चल रहा था। जिसके कारण मीरा अधिंकाश समय अपने मायके में ही रहती थी। दीपावली के दिन राकेश अपनी मां सुदामा देवी व पिता राजेन्द्र प्रसाद के साथ अपनी पत्नी को मायके से समझौता कराकर अपने घर लाया था। आज सुबह एक बार फिर पत्नी से विवाद के बाद राकेश ने पत्नी मीरा की उसकी ही साड़ी से गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात के समय उसकी मां सुदामा देवी छत पर थी। जिसके बाद राकेश छत पर पहुंचा और अपनी मां को बुलाकर नीचे कमरे में आया। यहंा राकेश द्वारा अपनी मां को भी गला घोटकर मारने का प्रयास किया गया। लेकिन सुदामा देवी की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गये और उन्होने उसे बचाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि राकेश उन पर भी हमलावर हुआ तो पड़ोसिंयों ने उसे पकड़कर बांध दिया। जिसके बाद पड़ोसी सुदामा देवी व मीरा को अस्पताल ले गये। जहंा चिकित्सकों द्वारा मीरा को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मीरा के शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति को घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here