चैकिंग के दौरान एआरटीओ को कार ने कुचला, हालत गम्भीर

0
176

प्रयागराज। वाहनों की चैकिंग के दौरान एक कार द्वारा एआरटीओ पर्वतन को कुचल दिये जाने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया जहंा उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि इस दौरान दुर्घटना का कारण बनी कार को लेकर चालक फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रहीहै।
जानकारी के अनुसार एआरटीओ प्रवर्तन भूपेश कुमार गुप्ता आज तड़के नैनी के नए यमुना पुल पर अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि सुबह करीब पांच बजे एक गाड़ी के नंबर प्लेट का फोटो खींचने के लिए जैसे ही वह सड़क पार कर रहे थे कि इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोटे आई है। जबकि घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया।
एआरटीओ की गभीर हालत को देखते हुए सह कर्मचारियों ने उनको तत्काल जीवन ्ज्योति हास्पिटल भर्ती कराया गया। उनके सिर से लगातार हो रहे रक्तस्राव होने की वजह से उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालात की गम्भीरता को देखते हुए उन्हें मेदांता हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद डीएम सहित जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here