नासिक। अनिकेतशास्त्री महाराज पर 3 अप्रैल की रात 1 बजे नासिक हाईवे के पास कट्टरपंथियों ने आक्रमण किया तथा उनकी कार के शीशे क्षतिग्रस्त किए । अनिकेत शास्त्री महाराज ने इस संबंध में नासिक के उपनगरीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है और राज्य सरकार से पुलिस सुरक्षा की मांग की है। अनिकेत शास्त्री महाराज ने दावा किया है कि उन पर यह चौथा हमला है। महाराज ने राज्य सरकार से पुलिस सुरक्षा देने का अनुरोध किया है । वर्ष 2020 में पालघर में भीड ने आक्रमण कर 2 साधुओं की हत्या कर दी थी । महाराज ने आशंका व्यक्त की कि यह आक्रमण उसी नरसंहार के समान है। महाराज पर हमला करने वाले कट्टरपंथियों ने सडक की अन्य कारों में भी तोडफोड की । महाराज की गाडी पर भी लात-घूंसे और लाठियां बरसाई गईं। इस पर महाराज ने कहा, हमने कार को बाहर निकालकर अपने प्राणों की रक्षा की । उन पर यह अब तक का चौथा आक्रमण है । अनिकेत शास्त्री महाराज ने कहा, पिछले कुछ महीनों से अज्ञात लोग आश्रम पर पथराव कर रहे हैं, गौशाला में शराब की बोतलें फेंक रहे हैं और वाहनों पर बार-बार पत्थर फेंक रहे हैं।