बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन

0
962

मुंबई । बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया। बुधवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। अक्षय कुमार (53) ने ट्विटर पर यह जानकारी दी और अपनी मां को श्रद्धांजलि दी। अभिनेता की मां हीरानंदानी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थीं। उनके निधन का कारण अभी ज्ञात नहीं है। अभिनेता ने ट्वीट किया, ”वह मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा थीं। आज मुझे असहनीय पीड़ा महसूस हो रही है। मेरी मां अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया और परलोक में मेरे पिता के पास चली गईं।” अभिनेता ने कहा, ”मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं। मैं और मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ओम शांति।” अपनी मां के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पाकर अभिनेता सोमवार को देश लौटे। वह ब्रिटेन में अपनी आगामी फिल्म ‘सिंड्रेला’ की शूटिंग कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here