जेल में नशीली गोलियां सप्लाई करने के आरोप में अधिवक्ता गिरफ्तार

0
317

मेरठ। जिला कारागार में मिलने के बहाने नशे की गोलियंा आपूर्ति करने के आरोप में पुलिस ने एक अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अधिवक्ता के कब्जे से पुलिस ने 2400 नशीली गोलियंा भी बरामद की है।
मामला मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार का है। जहंा शराब माफिया साजन उर्फ लुक्का बंद है। जिससे मिलने के बहाने नशे की गोलियां आपूर्ति करने के आरोप में पुलिस ने एक अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना के बाद जेल में सुरक्षा इंतजाम और सख्त कर दिए गए हैं। मेडिकल थाना पुलिस के अनुसार आरोपी जागृति विहार निवासी अधिवक्ता अनुज गुप्ता है। जो बीते रोज चप्पल के तल्ले में नशे की 2400 गोलियां छिपाकर बंदी शराब माफिया साजन उर्फ लुक्का को देने के लिए जेल में आया था। शक होने पर सुरक्षाकर्मियों ने अधिवक्ता की जांच की तो उसके पास चप्पलों में रखी नशें की 2400 गोलियां बरामद हुई। डिप्टी जेलर राकेश वर्मा की तहरीर पर आरोपी अधिवक्ता अनुज गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here