55 लाख के हाथी दांत सहित एक वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

0
159

देहरादून। वन्य जीव तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एसटीएफ ने दो हाथी दांत सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे जिनकी तलाश जारी है। बरामद हाथी दांत की कीमत 55 लाख रूपये बतायी गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि ईनामी अपराधियों के अलावा एसटीएफ अब संगठित अपराधों पर भी लगाम कसने जा रही है। जिनमें वन्य जीव जन्तू के अंगों की तस्करी भी एक संगठित अपराध है। इसके लिये उन्होने कुछ दिन पहले एसटीएफ की टीमों को इस संगठित अपराध के खिलाफ भी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये थे। जिसके क्रम में एसटीएफ की एक टीम द्वारा जनपद हरिद्वार में वन्य जीव जन्तुओं के शिकार तथा इनके अंगो की तस्करी में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके सम्बन्ध में खुफिया सूचनायें एकत्रित की जा रही थी। बताया कि बीते रोज एसटीएफ को सूचना मिली कि जनपद हरिद्वार नगर के कलियर क्षेत्र में वन्य जीव जन्तु के अंगो के तीन अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर हाथी दांत का सौदा करने की फिराक मे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ द्वारा स्थानीय वन विभाग और कलियर थाना टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए कलियर क्षेत्र से एक तस्कर लोकेश बजाज पुत्र सुरेंद्र कुमार बजाज निवासी आवास विकास कालोनी शहाजनपुर,उत्तर प्रदेश को 2 हाथी दांत (वजन 760 ग्राम) जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 55 लाख रूपए है, के साथ गिरफ्तार किया गया है। हालांकि दबिश के दौरान उसके दो साथी जिनके नाम नौशाद पुत्र इरशाद निवासी शाहजहंापुर व रिजवान बताये जा रहे है जो घने कोहरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही है। एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए एवं फरार हो गए आरोपियों के खिलाफ थाना कलियर हरिद्वार में वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत भिन्न भिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here