शादी समारोह में लगी भीषण आग, दूल्हा-दुल्हन समेत 114 लोगों की मौत

0
290


नई दिल्ली। इराक के नेवेह प्रांत के अल-हमदानिया जिले में मंगलवार को एक शादी में आग लगने से 114 लोगों की मौत हो गई और 150 अन्य घायल हो गए। आग से झुलसकर मरने वालों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। मैरिज हॉल पूरी तरह से खंडहर बन चुका है। रेस्क्यू टीम यहां से शवों को निकाल रही है। हादसे का खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हॉल के अंदर आतिशबाजी की वजह से आग लगी। वीडियो में आग की लपटें तेज उठ रही थीं, आग लगने के बाद लोग घटनास्थल से निकलकर भाग रहे थे। इस घटना के पीडि़त कई लोग ऑक्सीजन की कमी के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचे, उनके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराई गई। शुरुआती रिपोर्ट्स से ता चलता है कि आतिशबाजी की वजह से आग लगी। सिविल डिफेंस की ओर से कहा गया कि कम लागत वाले सामान की वजह से आग लगने से हॉल के कुछ हिस्से मिनटों में ही ढह गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here