गांव पर गिरा तोप का गोला, दंपती समेत लोगों की मौत

0
201


गया। होली के दिन बिहार के गया में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें त्यौहारों की खुशी में झूम रहे एक ही परिवार के तीन जनों के चिथड़े उड़ गए। दरअसल गूलरवेद गांव में एक तोप का गोला धमाके के साथ फट गया। इस हादसे में तीन लोग भी घायल हुए हैं। इन्हें मगध मेडिकल में भर्ती कराया गया है। दरअसल गांव के पास मिलिट्री फायरिंग रेज हैं, जहां जवान अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान तोप का गोला फायरिंग रेंज को पार कर गांव में धमाके से साथ फट गया। घटनास्थल पर ही एक महिला समेत तीन की मौत हो गई, जबकि दो महिला और एक पुरूष गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे में गोविंद मांझी (25) निवासी डोभी, सूरज कुमार (18) एवं कंचन कुमारी (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गीता कुमारी (11), राशो देवी (30) और पिंटू मांझी (25) घायल हो गए। नौ दिन पहले ऐसी ही एक घटना झाझा पंचायत अंतर्गत मनसाडीह गांव में घटी थी। सैन्य अभ्यास के दौरान फायरिंग से बाहर तोप का गोला एक मकान पर जा गिरा था। इस हादसे में वैसे किसी की जान नहीं गयी थी, लेकिन पूरा गांव दहशत में आ गया था। स्थानीय निवासियों को कहना है कि 8 महीने पहले भी फायरिंग रेंज से गोली लगने से रघु मांझी की मौत हुई थी। वहीं कई बार जानवर भी तोप के गोलों को शिकार बन चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here