राष्ट्रीय राजधानी के एक स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी!

0
123


नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के पुष्प विहार स्थित अमृता सीनियर सेकेंडरी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की सूचना के बाद स्कूल के चारों तरफ सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं धमकी के बाद स्कूल के परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन बम नहीं मिला। मामले की जानकारी देते हुए बम दस्ता के एसआई सुरेश यादव ने कहा कि धमकी के बाद स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हमें सुबह कंट्रेल रूम से इसकी खबर मिली थी, यहां सर्च किया गया, कहीं से बम नहीं मिला है। अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि धमकी किसने दी है। पुलिस ने कहा कि अभी सर्च जारी है। बताया जा रहा है कि अमृता स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ान की धमकी दी गई है। सुबह के वक्त ईमेल के जरिए स्कूल को ये धमकी दी गई।
इससे पहले अप्रैल में राजधानी में दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की धमकी के बाद हंगामा मच गया था। मथुरा रोड स्थित डीपीएस में बम की धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की थी और स्कूल को खाली कराया था। हालांकि, बाद में पता चला था कि ये धमकी अफवाह थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here