भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, 15 घायल

0
451

नई दिल्ली । कर्नाटक के तुमकुरू में कलमबेल्ला के पास गुरुवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े चार बजे एक यात्री वाहन और लॉरी में टक्कर हो जाने से यह हादसा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सड़क हादसे को हृदय विदारक करार देते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और साथ ही मुआवजे की भी घोषणा की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे में लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। हादसे में मारे गए लोग रायचूर जिले के विभिन्न भागों से आए दिहाड़ी मजदूर थे और बेंगलुरु जा रहे थे। सूत्रों ने बताया कि क्रूजर वाहन में लगभग 24 यात्री थे और उसमें क्षमता से अधिक लोगों को बैठाया गया था। उन्होंने कहा कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। तुमकुरू के उपायुक्त वाई एस पाटिल ने कहा, वे कल अपराह्न एक बजे क्रूजर से रवाना हुए। आज सवेरे लगभग साढ़े चार बजे जब उनका वाहन लॉरी के आगे निकलने का प्रयास कर रहा था तब लॉरी ने पीछे से वाहन को टक्कर मारी जिससे वह पलटकर डिवाइडर से टकरा गया। नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी बचे 15 को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। दो की हालत गंभीर है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here