जम्मू-कश्मीर में 74 पुलिस अधिकारियों के तबादले

0
162


जम्मू। जम्मू-कश्मीर में 20 आईपीएस अधिकारियों समेत 74 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इस कदम के तहत एक नए पुलिस प्रमुख और तीन रेंज के डीआईजी नियुक्त किए गए हैं। गृह विभाग की ओर से शुक्रवार शाम को जारी दो अलग-अलग आदेशों के अनुसार, 15 उप महानिरीक्षक (डीआईजी) और 59 पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला किया गया है। वर्ष 1997 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गरीब दास को उधमपुर में शेर-ए-कश्मीर पुलिस अकादमी (एसकेपीए) का निदेशक नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया है कि आईपीएस अधिकारी रईस मोहम्मद भट को दक्षिण कश्मीर रेंज कानया डीआईजी बनाया गया है, जबकि एक अन्य आईपीएस विवेक गुप्ता को उत्तरी कश्मीर रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया। शक्ति पाठक को जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है। केंद्र ने शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) को जम्मू-कश्मीर एवं अन्य स्थानों पर आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के चलते प्रतिबंधित संगठन घोषित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े अरबाज अहमद मीर को आतंकवाद निरोधक कानून गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है, जो अभी पाकिस्तान में है और जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि पीएएफएफ सुरक्षा बलों, राजनीतिक नेताओं और अन्य राज्यों से संबंध रखने वाले जम्मू-कश्मीर में काम कर रहे नागरिकों को लगातार धमकियां दे रहा है। बीते कुछ महीनों में कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं ज्यादा तेजी से बढ़ी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here