71000 लोगों को मिलेगी आज नौकरी

0
204

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए करीब 71000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी इन नियुक्तियों को संबोधित भी करेंगे। नियुक्ति पत्र को लेकर पीएमओ की तरह से बयान आया है कि रोजगार सृजन को विशेष महत्व देने की पीएम मोदी की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला अहम कदम है। इसके तहत 10 लाख सरकारी भर्ती की योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा. पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में काफी महत्वपूर्ण काम करेगा। यह युवाओं को बेहतर अवसर के साथ राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित करेगा। पीएमओ के बयान के मुताबिक देशभर से चयनित लोगों को विभिन्न विभागों के साथ संस्थाओं में जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन, लोको पायलट, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टीचर, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी समेत कई और पदों के लिए नियुक्ति दी जाएगी। नवनियुक्त कर्मी कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल के बारे में अपने अनुभव भी साझा करेंगे. कर्मयोगी प्रारम्भ मॉडयूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए ऑनलाइन आरम्भिक पाठ्यक्रम है. इसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार-संहिता, कार्यस्थल पर नैतिकता, सत्यनिष्ठा और मानव संसाधन नीतियां शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here