लखनऊ। यूपी के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ बीते रोज एक ग्राम पंचायत सचिव के दो मासूम बेटो द्वारा पिता की रिवाल्वर से खेलने के दौरान छह साल के बच्चे ने अपने दो साल के मासूम भाई पर फायर कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार जयराम कुशवाहा जब ड्यूटी जाने के लिए तैयार हो रहे थे, तब अलमारी खुली पाकर उनके पुत्र मयंक (6) ने उसमें रखी पिस्टल निकाल ली और खेल—खेल में अपने छोटे भाई पर ही रिवाल्वर से फायर कर दिया। इससे जयराम कुशवाहा का छोटा पुत्र सिद्धार्थ (2) लहूलुहान हो गया। आनन—फानन में बच्चे को सदर अस्पताल हमीरपुर ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पूछताछ में पता चला है कि मृतक बच्चे के परिजनों ने जिला अस्पताल में पहले डाक्टरों को गुमराह करते हुए बच्चे के छत से गिरने की बात कही। बाद में डाक्टरों ने असलियत भांप कर बच्चे का पोस्टमार्टम कराने के लिये पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटना बच्चों के खेल—खेल में हुई है। पिस्टल बरामद कर ली गई है साथ ही बच्चे का पोस्टमार्टम कर लिया गया है। फायर करने वाले बच्चे को अपराध का कोई ज्ञान नहीं है, इसलिये उसके खिलाफ पुलिस ने फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है।
बता दें कि हमीरपुर जिले के बिवार क्षेत्र में शुक्रवार को दो मासूम सगे भाइयों ने खेल खेल में पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी, जिससे उसके दो वर्षीय छोटे भाई की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बिवार क्षेत्र के उमरी गांव के जयराम कुशवाहा, मुस्करा ब्लॉक के बिहूनी खुर्द गाँव मे सचिव पद पर तैनात हैं। बच्चे की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है।