नई दिल्ली। कनाडा से अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे 4 भारतीयों की मौत हो गई है। कनाडा के तटरक्षकों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान क्यूबेक के दलदल वाले इलाके से गुरुवार दोपहर 6 शव बरामद किए थे। पूरे इलाके में एक नवजात की भी तलाशी की जा रही है जो लापता है। अकवेस्ने मॉक पुलिस सर्विस के डिप्टी चीफ ली-एन-ओ’ब्रायन ने शुक्रवार को कहा, ‘जिन 6 लोगों के शव मिले हैं, उनमें दो परिवार शामिल हैं। एक रोमन मूल के हैं, दूसरे भारत के हैं। ये अमेरिका में अवैध तौर पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना पर कहा है कि दोनों परिवारों की मौत कैसे हुई है, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। जिन्होंने अपना परिवार खो दिया है, उनके प्रति संवेदना है।