April 17, 2025देहरादून। डोईवाला क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली चलाने की मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार बीती शाम करीब 7 बजे मियांवाला स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गयी। बताया जा रहा है कि पीड़ित, देवेन्द्र कुमार निवासी मियंा वाला का यहंा प्रापर्टी डीलिंग का आफिस है। उन्होने डोईवाला कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह बीती शाम अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। उनमें से एक युवक मोटरसाइकिल से उतरकर उनके कार्यालय के दरवाजे पर आया और अंदर बंदूक से गोली चला दी। शिकायतकर्ता ने बताया की उसके ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनमें यह घटना रिकॉर्ड हो गयी है। गोली चलने की घटना के तुरंत बाद देवेन्द्र कुमार ने थाना डोईवाला पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना दी। पीड़ित ने अपनी और अपने परिवार की जान—माल की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और आशंका व्यक्त की है कि उन पर दोबारा जानलेवा हमला हो सकता है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
April 17, 2025सभी विभागों के द्वारा लिया जाएगा भाग रिस्पांस टाइम में सुधार सबसे ज्यादा जरूरी देहरादून। बेमौसम बारिश भले ही चार धाम यात्रा की तैयारियों में अड़गेंं डाल रही हो लेकिन तमाम विषम परिस्थितियों के बीच भी यात्रा की तैयारियां जारी है तथा उन्हें 25 अप्रैल से पूर्व पूर्ण करने की कोशिशें की जा रही है। 30 अप्रैल से यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। आज इसी सिलसिले में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यात्रा के दौरान किसी भी तरह की आपदा से निपटने पर विचार मंथन किया गया। इस बैठक में 24 अप्रैल को आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों की मॉक ड्रिल कराये जाने का फैसला लिया गया।आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार ने एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ के अधिकारियों तथा तमाम सुरक्षा प्रबंधन से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान हमें अनेक तरह की आपदाओं का सामना करना पड़ता है। कहीं भूस्खलन की घटनाएं होती है और पहाड़ से आए पत्थर तथा मलबे में वाहन और यात्री दब जाते हैं तो कहीं कोई वाहन गहरी खाई और नदी में गिर जाता है तो कहीं लोग रास्ता बंद होने से फंस जाते हैं तो कभी—कभी 2016 जैसी आपदाओं का सामना करना पड़ता है। चार धाम यात्रा मार्गों पर बारिश और बर्फबारी के कारण भी तमाम तरह की समस्याएं सामने खड़ी हो जाती है तो कहीं आग लगने जैसी घटनाएं हो जाती हैं। मानसून काल में यात्रा के समय ज्यादा दिक्कतें आती है क्योंकि इस दौरान नदियों व नालो का जलस्तर बढ़ जाता है सड़को ंको भारी नुकसान होता है भू धसांव व भूस्खलन की घटनाएं बढ़ जाती हैं।उन्होंने कहा कि हर आपदा काल में स्थिति परिस्थितियां अलग—अलग तरह की होती है। इसलिए उनसे निपटने के लिए रणनीति व तैयारी भी अलग हैं हेली दुर्घटनाओं से लेकर तमाम तरह की दुर्घटनाओं व हादसों से निपटने के लिए चार धाम यात्रा मार्गों पर आगामी 24 अप्रैल को विभिन्न यूनिटों व विभागों द्वारा माक ड्रिल के जरिए आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखा जाएगा और अगर कहीं कोई कमी रहती है तो उसे सुधारा जाएगा। उन्होंने कहा कि बचाव राहत कार्य में एक्शन टाइमिंग और रिस्पांस टाइम का सबसे अधिक महत्व रहता है।
April 17, 2025शिकायत करने पर दरोगा ने सीनियर अधिकारी से की अभद्रता, वीडियो वायरल देहरादून। तार—बाढ़ तोड़ने का विरोध करने पर मौके पर मौजूद दरोगा ने शासन के अपर सचिव के साथ अभद्रता की। जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद देर सांय मुकदमा दर्ज कर लिया गया।जहंा सरकार मदरसो व मजारो को तोड़कर सरकारी जमीनों को खाली करा रही है। वहीं दूसरी ओर सरकारी जमीनों पर कब्जे हो रहे है और पुलिस भी उनकी मदद कर रही है। ऐसा ही एक मामला पंडिण्त दीनदयाल उपाध्याय सेंटर फॉर ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन फाईनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन, के गार्ड रायदास वर्मा ने प्रेमनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय सेंटर फॉर ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन फाईनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन, में सोमवार को दो गाड़ियों में भरकर अज्ञात लोग संस्थान में आये, उक्त अज्ञात व्यक्तियों ने पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय सेंटर फॉर ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन फाईनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन, संस्थान के मेन गेट के बाहर पार्किंग की तार—बाड़ द्वारा बनायी गयी हदबंदी को जबरन काट डाला, उस समय मैन गेट सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर यशपाल सिंह और संजीव बंसल तैनात थे। इसके बाद 24 मार्च, 2025 को इस तारबाड़ हदबंदी को दोबारा से विभाग द्वारा मरम्मत करवा दिया गया था। 13 अप्रैल, 2025 रविवार को लगभग प्रातः यही अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा तारबाड़ हदबंदी को पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय सेंटर फॉर ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन फाईनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी गार्ड, संस्थान वार्डन और एडमिनिस्ट्रेशन स्टाफ के सामने फिर से काट दिया गया। साथ ही ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड सुमित कुमार, मोहन प्रसाद और हेड़ गार्ड रायदास वर्मा को विडियो बनाने पर प्रवीण भारद्वाज और एक अन्य व्यक्ति के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।इससे पूर्व मौके पर पहुंचे शासन के एक अपर सचिव(जोकि पूर्व सीएम के ओएसडी भी रहे हैं) से वहां मौजूद दरोगा के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तथा जब उसको दीवार तोडने वालोें के खिलाफ कार्यवाही के लिए कहा गया तो उल्टे वह अपर सचिव से उलझ गया। यही नहीं जब एक व्यक्ति थाने गया तो वहां पर मौजूद मुंशी ने भी यह कहकर उसको चलता किया कि वह दीवार तोडने का मुकदमा दर्ज नहीं करते और दीवार तोडना कोई अपराध नहीं होता है इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं होगा। लेकिन उसके बाद देर सांय मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
April 17, 2025नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में दूसरे दिन वक्फ संशोधन कानून पर चली सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता तुषार मेहता ने कोर्ट को भरोसा देते हुए कहा कि वक्फ या वक्फ बाय यूजर की जो संपत्तियां पहले से रजिस्टर्ड हैं, सरकार उन्हें गैर-अधिसूचित (डि-नोटिफाई) नहीं करेगी। साथ ही इस मामले में जवाब देने के लिए महाधिवक्ता ने सात दिनों का वक्त मांगा जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। वक्फ संशोधन कानून पर अब अगली सुनवाई 5 मई को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून पर फिलहाल रोक नहीं लगाया है।सुनवाई के दौरान संशोधित प्रावधानों के अनुसार गैर-मुस्लिमों को केंद्रीय वक्फ परिषदों और राज्य वक्फ बोर्डों में नियुक्त नहीं किया जाएगा। वक्फ-दर-उपयोगकर्ता सहित वक्फ, चाहे अधिसूचना या पंजीकरण के माध्यम से घोषित किया गया हो, सुनवाई की अगली तारीख तक डी-नोटिफाई नहीं किया जाएगा।उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई के दौरान अधिनियम के कुछ प्रमुख प्रावधानों पर रोक लगाने का प्रस्ताव रखा, जिनमें अदालतों द्वारा वक्फ घोषित संपत्तियों को गैर-अधिसूचित करने की शक्ति और केंद्रीय वक्फ परिषदों और बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल करना शामिल है।
April 17, 2025उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन, देहरादून में ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।मुख्यमंत्री ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस अभिनंदन की असली हकदार उत्तराखंड प्रदेश की जनता है, जिन्होंने प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड की मूल अवधारणा में था। उत्तराखण्ड को पॉवर सरप्लस राज्य बनाने के लिए सबको समन्वय के साथ आगे बढ़ना होगा।। मुख्यमंत्री ने कहा भारत सरकार का राज्य सरकार को हर योजना पर सहयोग मिल रहा है। विद्युत मंत्रालय द्वारा जारी डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी रैंकिंग में यूपीसीएल ने विशेष श्रेणी डिस्कॉम में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार, उत्तराखण्ड को ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए संकल्पित है। बिजली उत्पादन के लिए लखवाड़ बांध परियोजना, जमरानी बांध बहुउद्देश्यीय परियोजना औऱ देहरादून में आने वाले 50 सालों में पेयजल की समस्याओं को दूर करने के लिए सौंग बांध परियोजना पर कार्य गतिमान है। राज्य में अत्याधुनिक जीआईएस (गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन) उपकेंद्रों की स्थापना भी जारी है। उन्होंने कहा राज्य में 16 लाख स्मार्ट मीटर लगाकर टेक्नॉलजी के माध्यम से पारदर्शिता लाने का कार्य किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून शहर की बिजली लाइनें भूमिगत की जा रही हैं। यूपीसीएल द्वारा अत्याधुनिक ओटोमेटेड डिमान्ड रिसपॉन्स सिस्टम के उपयोग से ओवरड्राल की स्थिति पर रियल टाइम पर नियंत्रण कर हर वर्ष करोड़ो रूपये की बचत की है। उन्होंने कहा 2023 में देहरादून में विश्व स्तरीय आपदा प्रबंधन सम्मलेन आयोजित किया गया था। आपदाओं को रोका नहीं जा सकता पर आपदाओं के प्रभाव को कम किया जा सकता राज्य सरकार ने इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन वाले विकास के मॉडल को चुना है। इकॉनमी और इकॉलजी के बीच समन्वय बनाकर ग्रीन एनर्जी के उत्पादन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अन्तर्गत लगभग 20,000 रूफटॉप सोलर संयंत्र किए गए स्थापित। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस को हमने अपने राज्य में भी अपनाना है। राज्य सरकार आने वाले 10 , 25, 50 सालों को देखते हुए भी विकास के मॉडल तैयार कर रही है।इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीआर मीनाक्षी सुंदरम, एम.डी यू.जे.वी.एन.एल श्री संदीप सिंघल और उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे।
April 17, 20257 दुपहिया, मोबाइल व नगदी बरामद हरिद्वार। वाहन चोरी मामलों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुराये गये 7 दुपहिया वाहन, मोबाइल व नगदी बरामद की गयी है।जानकारी के अनुसार बीती 15 अप्रैल को रोहालकी किशनपुर निवासी अलग—अलग पीड़ितों की मोटरसाइकिल, मोबाईल फोन, पर्स (नगदी) व डीएल तथा 16 अप्रैल को बेगमपुर बहादराबाद निवासी व्यक्ति कि मोटरसाइकिल चोरी होने के सम्बंध में मिले प्रार्थना पत्रों पर थाना बहादराबाद पर मुकदमा दर्ज किया गया था। लगातार हुई इन वारदातों का खुलासा करने के लिए जुटी पुलिस पड़ताल शुरू की तो एक सूचना के बाद पुलिस ने बीती शाम पथरी पावर हाउस के पास से 2 संदिग्धों को दबोच कर उनके पास से चुराया गया पर्स जिसके अन्दर 2800/—, ड्राईविंग लाईसेन्स, वीवो मोबाईल फोन व मोटर साईकिल बरामद की। पूछताछ में उन्होने अपना नाम आदित्य पुत्र सुनील व मोन्टी पुत्र मेहराज निवासी रोहाल्की थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार बताया। बताया कि वह दोनो दोस्त है और आर्थिक तंगी के चलते छोटी—मोटी चोरी करने की योजना बनाकर बहादराबाद क्षेत्र व हरिद्वार क्षेत्र से मोटर साइकिलों व घर से सामान चोरी कर राहगिरों को बेच देते है। आरोपियों की निशांदेही पर पुराना पथरी पावर हाउस खण्डर से कुल 6 मोटर साईकिल बरामद की गई है।