December 14, 2024हरिद्वार। शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुराये गये लाखों रूपये के जेवरात बरामद किये गये है।जानकारी के अनुसार बीते 16 नवम्बर को मनमीत सिंह पुत्र सरदार रविंद्र सिंह एडवोकेट निवासी 464 आवास विकास कॉलोनी रुड़की कोतवाली हरिद्वार द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया था कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर में घुसकर सामान व नगदी करीब 25 हजार रूपये चोरी कर लिया गया है। वहीं बीती 10 दिसम्बर को मूसा पुत्र अबुल कयूम निवासी तेलीवाला पाडली गुर्जर रुड़की द्वारा कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर बताया गया कि थ्री व्हीलर में बैठे अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी बहन (शाबरी) को बातों में उलझाकर उनकी बहन से सोने चांदी के जेवरात को चोरी कर लिये गये है। मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान एक सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को चुराये गये जेवरात सहित माधवपुर अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम फुरकान पुत्र इम्तियाज निवासी वार्ड नंबर 6 आदर्श कॉलोनी कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, सुफियान पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, शहजाद पुत्र स्वर्गीय फुरकान निवासी वार्ड नंबर 6 सरकारी स्कूल के पास मंदिर वाली गली कोतवाली लक्सर व सोनू कुमार उर्फ कग्गा पुत्र स्वर्गीय रामलाल निवासी ग्राम बसेड़ी आर्य समाज मंदिर के पास कोतवाली लक्सर बताया। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
December 14, 2024राजपुर रोड में युद्ध स्तर पर डिवाइडर के निर्माण कार्य, डिवाइडर के ऊपर लगाए जाएंगे स्टील रेलिंग देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल ने कहा कि राजपुर रोड पर युद्ध स्तर पर डिवाइडर के निर्माण कार्य चल रहा है। सभी कार्य सडक सुरक्षा के मानकां के अनुरूप किये जाएं।आज यहां जनपद में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुधारीकरण, स्पीड ब्रेकर एवं जेबरा क्रॉसिंग, डिवाइडर का कार्य तेजी से गतिमान है। जिलाधिकारी स्वयं सड़क सुरक्षा कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। राजपुर रोड पर ओवर राइडिंग व सड़क क्रॉसिंग को ध्यान में रखते हुए तेजी से चल रहा है डिवाइडर के निर्माण कार्य। डिवाइडर के ऊपर स्टील का रेलिंग भी लगाए जाएंगे। डिवाइडर बनने से चालकों की मर्जी पर लगेगा ब्रेक, अनियमित, कही पर से कट करने वाले, मोड़ने वाले दुपहिया वाहन पर लगेगी लगाम। अब सड़क सुरक्षा के अनुरूप होगी सुगम सुरक्षित सफर। सड़क सुरक्षा निर्माण कार्य से दुपहिया हुडदंगियों व वाहनों की तेज चाल पर लगा ब्रेक, और लोगों को ध्वनि प्रदुषण से मिलाने लगी राहत। उप जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी कुमकुम जोशी एवं अधिशासी अभियंता जीतेन्द्र त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी स्वयं मौके उपस्थित होकर मानक के अनुरूप सड़क सुरक्षा कार्य को युद्ध स्तर पर करवा रहे हैं। शहर के विभिन्न स्थानों चौकों पर स्पीड ब्रेकर जेब्रा क्रॉसिंग एवं स्टॉप लाइन का कार्य किया गया। जबकि राजपुर रोड में पुरानी जिर्णशीर्ण डिवाइड को हटाकर नई डिवाइड लगाने का कार्य योजना स्तर पर जारी है। डीएम के निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा के कार्यों को युद्ध स्तर पर मानक के अनुरूप पूर्ण किया जा रहा हैं।
December 14, 2024देहरादून। खाली प्लाट में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः पटेलनगर कोतवाली पुलिस को पटेलनगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष मोहित भाटिया ने फोन कर सूचना दी कि लालपुल के पास एक खाली प्लाट में एक व्यक्ति का शव पडा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।ा पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो देखा कि मृतक के मुंह से झाग निकल रही थी। आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फोन करने पर पटेलनगर कोतवाल कमल कुमार लुण्ठी ने बताया कि मृतक के मुंह से झाग निकल रही है जिससे यह प्रतीत होता है कि जहर खाने से ही उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सभी कुछ स्पष्ट हो पायेगा।
December 14, 2024देहरादून। आईएमए से पास आउट होेकर भारतीय सेना को आज 456 नए अफसर मिल गए हैं। इसके साथ ही मित्र देशों के भी 35 सैन्य अफसर पास आउट हुए। ऐतिहासिक चैटबुड बिल्डिंग में ड्रिल स्क्वायर पर हुई पासिंग आउट परेड की सलामी पड़ोसी देश नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने ली। जो मुख्य अतिथि के तौर पर प्ड। परेड में शामिल हुए।पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए के नाम देश—विदेश की सेना को 66119 सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है। इसमें 2988 सैन्य अधिकारी मित्र देशों के शामिल है। आईएमए के साथ हर कैडेट्स के लिए आज का दिन बेहद खास है। कड़े प्रशिक्षण के बाद आज जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं। अंतिम पग पार कर भारतीय सेना में कई अधिकारी शामिल हो गए। इस लम्हे का जेंटलमैन कैडेट्स के साथ—साथ उनके परिजनों को भी बेहद इंतजार रहता है। आईएमए में परेड के दौरान जेंटलमैन कैडेट्स के परिजन भी मौजूद रहे। पासिंग आउट के लिए जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों के आंखों में खुशी साफ नजर आई। सभी परियोजनाओं के चैटबुड बिल्डिंग के सामने कुर्सियां लगाई गई है। प्रशिक्षण के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रथम सिंह को स्वर्ण पदक, जतिन कुमार को रजत, स्वार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जबकि मयंक ध्यानी को कांस्य से नवाजा गया। पासिंग आउट परेड के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। परेड के दौरान आईएमए परिसर में चप्पे—चप्पे पर सेना के जवान तैनात रहे जबकि आईएमए के बाहरी परिषद क्षेत्र में सुरक्षा की जिम्मेदारी दून पुलिस के पास रही। आईएमए के आसपास पूरे क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया था। प्रेमनगर और घंटाघर की ओर से गुजरने वाले वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहा। जब तक आईएमए पासिंग आउट परेड पूरी नहीं हुई तब तक रूट डायवर्ट रहा।
December 14, 2024पौड़ी। लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज में हाथी ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीण की मौत के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।घटना बीते देर शाम की बताई जा रही है। घटना की जानकारी आज सुबह वन विभाग को मिली। ग्रामीणों ने बताया कि जब बीती रात तक रोशन गांव नहीं पहुंचा तो आज सुबह उसकी तलाश शुरू की गई। पैदल मार्ग पर खोह नदी के किनारे उनका शव मिला है। बताया जा रहा है कि बीती शाम रोशन सिंह एक अन्य व्यक्ति के साथ दुगड्डा से करीब 5 किमी नीचे एनएच से जंगल के रास्ते अपने गांव बेणी जमरगड्डी जा रहा था। रोशन सिंह ने पूर्व में दुगड्डा रेंज में वन श्रमिक के रुप में काम किया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार लाया जा रहा है।
December 14, 2024हैदराबाद । सिने स्टार अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को तेलंगाना उच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद शनिवार को चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर की रात तेलंगाना हाई कोर्ट ने अंतरिक जमानत दे दी थी, लेकिन इसके बावजूद अल्लू अर्जुन को जेल में ही रात गुजारनी पड़ी. बता दें कि अर्जुन को जेल में रात इसलिए गुजारनी पड़ी, क्योंकि जेल अधिकारियों को शुक्रवार देर रात तक जमानत की प्रति नहीं मिली थी। यह तब हुआ जब अभिनेता को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान हुई एक दुखद घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। अभिनेता को 50,000 रुपये का निजी मुचलका भरने के बाद जमानत दी गई। अपनी रिहाई के बाद, अल्लू अर्जुन हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर पहुंचे। जमानत मिलने के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपने प्रशंसकों और समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं प्यार और समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं ठीक हूं। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और सहयोग करूंगा। मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। जो कुछ हुआ उसके लिए हमें खेद है,” अभिनेता ने कहा। अल्लू अर्जुन ने आगे दोहराया, “मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, चिंता की कोई बात नहीं है, सब ठीक है… परिवार के प्रति संवेदना… यह एक दुर्घटना थी, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, मैंने उसके परिवार को पूरा समर्थन दिया है… आप सभी का शुक्रिया।”