September 7, 2024पुलिस स्कूल प्रशासन से कर सकती है पूछताछ पूर्व पुलिस अफसर के बेटे का स्कूल में यौन उत्पीड़न का मामला देहरादून। असम के एक पूर्व पुलिस अफसर के बेटे की रैगिंग व सीनियर छात्रों द्वारा यौन शोषण किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए दून पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।उल्लेखनीय है कि दून के एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल में असम के पूर्व अफसर द्वारा अपने बेटे का दाखिला कराया गया था, जहां उसके सीनियर छात्रों द्वारा उसकी रैगिंग की गई तथा यौन उत्पीड़न किया गया। इसका खुलासा उस समय हुआ जब छात्र के परिजन उसे मिलने दून आए थे। अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन से की गई मगर उन्होंने कुछ नहीं किया तो वह छात्र की टीसी कटवा कर उसे अपने साथ ले गए और असम में इसकी जीरो एफआईआर दर्ज कराई जिसकी जांच अब डालनवाला पुलिस कर रही है।पुलिस द्वारा बीते कल स्कूल जाकर पूछताछ की गई थी। पुलिस द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पीड़ित छात्र से भी वार्ता की गई है। जानकारी मिली है कि छात्र द्वारा पांच छात्रों के नाम बताए गए हैं। पुलिस द्वारा अब इन पांच छात्रों के बारे में जानकारी जुटा जा रही है तथा पुलिस का कहना है कि पीड़ित छात्र को जल्द ही मेडिकल जांच व मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज करने के लिए दून बुलाया जाएगा और आरोपी छात्रों की शिनाख्त कराई जाएगी।इस मामले से स्कूल प्रबंधन पूरी तरह से पल्ला झाड़ रहा है। स्कूल के प्राचार्या का कहना है कि स्कूल की तरफ से कराई गई जांच में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। छात्र के साथ हुई दुराचार की घटना को लेकर पुलिस जरूर आरोपियों तक पहुंचने और इस मामले में दूध का दूध व पानी का पानी करने में जुटी हुई है। वहीं घटना के खुलासे से छात्र संगठनों व अन्य छात्रों मेंं गुस्सा व आक्रोश जरूर है। वही पुलिस स्कूल प्रशासन से भी गहन पूछताछ करने जा रहा है।
September 7, 2024बनबसा में जांच के दौरान एसएसबी ने पकड़ा विधायक प्रमोद नैनवाल बोले अलग रहते हैं भाई करन माहरा ने कहा यही भाजपाइयों का असली चेहरा देहरादून। बीती रात बनबसा की सीमान्त चौकी पर एसएसबी ने संदिग्धों की जांच के दौरान दो लोगों को अवैध सामान और 40 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया और उन्हें मय सामान पुलिस के हवाले कर दिया गया।एसएसबी के कमांडेट मनोहर लाल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर संदिग्ध स्थिति में जांच के दौरान दो लोगों को रोका गया, जिनकी तलाशी में अवैध सामान के साथ 40 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार लोगों की पहचान सतीश नैनवाल पुत्र चंद्र दत्त निवासी नैनीताल और दिनेश चंद्र पुत्र शेर राम निवासी अल्मोड़ा के रूप में की गई है। दोनों आरोपियों को बरामद सामान सहित बनबसा पुलिस के हवाले कर दिया गया जो उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश नैनवाल भाजपा के रानीखेत से विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई हैं। इस बाबत जब विधायक नैनवाल से पूछा गया तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि उनके भाई की गलती है तथा कानूनी तौर पर उनके खिलाफ कार्यवाही हो रही है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा है कि उनका भाई उनसे अलग रहता है तथा उनके पास लाइसेंसी बंदूक भी है। हो सकता है कि यह कारतूस उनके साथ भूलवश चले गए हो।एक भाजपा के विधायक के भाई की अवैध सामान और 7.65 एमएम के जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तारी की खबर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने तीखी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह भाजपा की चादर का एक और छेद है। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके नेताओं का चित्र व चरित्र जिस तरह से लोगों के सामने आ रहा है उससे लोग समझ चुके हैं कि भाजपा व उसके नेता किस—किस तरह के कामों में संलिप्त है। हालांकि अभी इस घटना पर भाजपा की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है लेकिन सतीश नैनवाल जो भाजपा के विधायक के भाई हैं उनकी इस गिरफ्तारी से विपक्ष को एक और नया विरोध का मुद्दा जरूर मिल गया है।
September 7, 2024कूड़ा निस्तारण में प्रगति न लाने वाली कम्पनियों के होंगे लाईसेंस निरस्तःडीएम देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर की सफाई एवं सुगम व्यवस्था को गम्भीरता से लेते हुए निर्देश दिये कि कूडा निस्तारण में प्रगति न लाने वाली कम्पनियों के लाईसेंस निरस्त किये जायेंगे।आज यहां जिलाधिकारी सविन बंसल ने देर रात्रि में नगर निगम के कंट्रोलरूम का औचक निरीक्षण किया। इसके उपरान्त उन्होंने उपस्थित अधिकारियों के साथ नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण एवं पार्किंग व्यवस्था, नगर निगम से सम्बन्धित अन्य समस्याओं की समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। उन्होंने कूड़ा निस्तारण की समस्या को ठोस कार्ययोजना के तहत् सम्पादित करने हेतु कन्ट्रोलरूम स्थापित करते हुए नम्बर जारी किये। नगर निगम से संबंधित शिकायत के लिए लैंडलाइन नंबर 0135 2652571, मोबाइल नंबर 9084677355, 9259412340 पर संपर्क किया जा सकता है, सभी शिकायतों कम्प्यूट्रीकृत होंगी। प्राप्त शिकायतों का जिलाधिकारी एवं मुख्य नगर आयुक्त मानिटिरिंग करेंगे। जिलाधिकारी ने मानसून हेतु स्थापित कंट्रोलरूम को नगर निगम से विभिन्न शिकायतों हेतु निरंतर संचालित करने के निर्देश दिए, कंट्रोल रूम पर सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, स्ट्रीट लाइट, नगर निगम से संबंधित शिकायतें की जा सकेंगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, फागिंग, लार्वी साइडिल का छिड़काव, गार्वेज वनरेबल प्वांईट पर कूड़ा उठान की स्थिति आदि के संबंध में प्रातः 06 बजे अथवा रात्रि 10 बजे से आवंटित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस हेतु उप नगर आयुत्तQ एवं सहायक नगर आयुत्तQ सहित कुल 08 अधिकारियों की पेट्रोलिंग टीम बनाई गई है। जिलाधिकारी ने कूड़ा उठान हेतु अनुबन्धित ऐजेंसी को 45 दिन की मोहलत देते हुए निर्देश दिए कि रूटवार एवं डोर—टू—डोर कूड़ा उठान कवरेज व्यवस्था में सुधार किया जाए। प्रत्येक 15 दिन में इसकी समीक्षा की जाएगी। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाली तथा कार्य प्रणाली में सुधार न लाने वाली कम्पनियों के विरूद्ध लाईसेंस निरस्तीरकण की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदयाल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना सहित सहायक नगर आयुक्त सहित नगर निगम के संबंधित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।
September 7, 2024उत्तराखण्ड एसटीएफ व बिहार एसटीएफ ने की संयुक्त कार्यवाही देहरादून। बिहार व झारखण्ड में वांछित 11 लोगों के हत्यारे व दो लाख रूपये के ईनामी कुख्यात बदमाश को उत्तराखण्ड एसटीएफ व बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने उत्तराखण्ड के पौड़ी जनपद स्थित लक्ष्मणझूला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ 11 हत्याओं सहित 27 अन्य कई गम्भीर मामले दर्ज है।जानकारी के अनुसार बीते रोज बिहार एसटीएफ द्वारा उत्तराखण्ड एसटीएफ से साझा की गयी जानकारी के आधार पर बिहार व झारखण्ड में 11 लोगों की हत्या व अन्य अपराधों में वांछित 2 लाख के इनामी अपराधी रंजीत चौधरी पुत्र स्वर्गीय रामाधार चौधरी निवासी बेलापुर थाना उदवंत नगर जिला बिहार को थाना लक्ष्मण झूला, जनपद पौड़ी क्षेत्र से देर रात में उत्तराखंड एसटीएफ, थाना लक्षमझुला पुलिस व बिहार एसटीएफ द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया है। यह बदमाश लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक होटल में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ठहरा हुआ था। इस अपराधी के विरुद्ध बिहार एवं झारखंड राज्य में करीब 27 मुकदमे पंजीकृत हैं, जिसमें से 11 रंजिशन हत्या, सुपारी लेकर हत्या और शेष 16 मुकदमें लूट, रंगदारी, फिरौती, हत्या का प्रयास और बलवा के मुकदमें दर्ज है। यह बदमाश इतना कुख्यात है कि विगत 2 वर्ष पहले ही थाना रनिया पटना बिहार क्षेत्र में थाने के बाहर ही एक खनन व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया था।गिरफ्तार बदमाश द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह 12 वीं पास है। उसके गांव में उनके परिवार की रंजिश हो गयी थी, जिस कारण से उसके भाई और पिता की हत्या हो गयी थी जिस पर उसके द्वारा अपने पिता और भाई की हत्या में शामिल लोंगों की पहले हत्या की गयी और फिर वह अन्य लोगों की हत्या पैसें लेकर करने लगा। उसके पश्चात अपने जनपद भोजपुर और पड़ोसी राज्य झारखण्ड में भी खनन के काम करने लगा। खनन के व्यवसाय में कई लोंगो की हत्या की गयी और कई पर हत्या करने का प्रयास किया गया। इसके अलावा वह रंगदारी और फिरौती के लिये अपहरण भी करता था।
September 7, 2024देहरादून। नाबालिग से दुष्कर्म के मामलेे में दोष सिद्ध होने पर न्यायालय ने बीस साल की सजा व दस हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनायी साथ ही राज्य सरकार से पीडिता को पांच लाख रूपये दिलाने के निर्देश दिये।अभियोजन पक्ष के अनुसार दिल्ली निवासी नाबालिग ने 20 फरवरी 2023 को ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह 17 फरवरी को अपने घर दिल्ली से अकेले घर से बिना बताये ऋषिकेश के लिए चली थी। 18 फरवरी 2023 को ऋषिकेश में घूम रही थी। वह अपने ठहरने के लिए होटल में गयी। होटल के अधिक रेट होने के कारण सस्ते होटल की तलाश कर रही थी। वह होटल दीपमय में गयी। जिन्होंने उसे कमरे का रेट 500 रूपये बताया। वह सस्ता समझकर होटल में रूक गयी। वहां पर रात को लगभग 11 बजे के आसपास होटल के कमरे में मैनेजर मानसिंह आया और उसके साथ उसकी मर्जी के बिना उसके साथ दुष्कर्म किया। और किसी को बताने से मना किया और किसी को बतायेगी तो जान से मार दूंगा की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। न्यायालय में केस विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष ने ठोस साक्ष्य व गवाह पेश किये। साक्ष्योें व गवाहों के चलते आरोपी पर दोष सिद्ध होने पर विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अर्चना सागर की न्यायालय ने 20 साल के सश्रम कारावास व दस हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनायी साथ ही आदेश दिये कि पीडित को प्रतिकर की धनराशि पांच लाख रूपये राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित योजना से दिलाया जाना सुनिश्चित करें।
September 7, 2024हरिद्वार। एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड क्लोन के माध्यम से कैश निकाल रहे दो युवकों को गार्ड ने रंगे हाथ पकड़ लिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी है।जानकारी के अनुसार रुड़की गौशाला तिराहे के समीप स्थित एक एटीएम से दो युवक कैश निकालने का प्रयास कर रहे थे। बताया जा रहा है कि गार्ड को उनकी गतिविधियों को देख कर कुछ शक हुआ तो वह अंदर गया। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि युवक एटीएम कार्ड क्लोन के माध्यम से कैश निकाल रहे थे। इस पर गार्ड ने शोर मचाकर दोनों युवकों को मौके पर ही दबोच लिया और मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर बीटी गंज चौकी में तैनात पुलिस मौके पर पहुंचर और दोनो युवकों को कोतवाली लाया गया। जहां पुलिस युवकों से पूछताछ करने में जुटी है। कोतवाली प्रभारी गोविंद सिंह का कहना है कि अभी युवकों से पूछताछ हो रही है। उन्होंने कैश निकाला था या नहीं यह उसके बाद स्पष्ट हो पाएगा।