जिम कॉबेट पार्क से 2 बाघों को भेजा जाएगा देहरादून जूः नायक

0
198

देहरादून। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से जल्द ही दो बाघों को देहरादून स्थित चिड़ियाघर भेजने की कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर कॉर्बेट पार्क में बाघों के स्वास्थ्य परीक्षण की कार्रवाई की गई, जिनकी रिपोर्ट भी आ गई है। इसके बाद कॉर्बेट प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है।
बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में व इसके आसपास से लगते क्षेत्रों से लगातार मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं सामने आती रही हैं। जिसको देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन को कई बार इन्सानों को निवाला बनाने वाले इन बाघों को रेस्क्यू करना पड़ता है। बीते वर्ष कॉर्बेट पार्क के अलग—अलग क्षेत्रों में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं के बाद दो बाघों को पार्क प्रशासन द्वारा देहरादून जू में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर कॉर्बेट पार्क में बाघों के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसके बाद दोनों बाघों को देहरादून जू भेजा जाएगा। वहीं कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक दिगंथ नायक ने बताया कि दो टाइगरों को कॉर्बेट पार्क के ढेला रेस्क्यू सेंटर से देहरादून जू भेजा जा रहा है। जिनके स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रिपोर्ट भी आ गयी है। उन्होंने कहा कि बाघों को नियमानुसार जू भेजने की कार्रवाई की जा रही है। दिगंथ नायक ने बताया कि हमारे द्वारा रेस्क्यू किए बाघों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। अगर बाघ आदमखोर है तो उसे जू भेजने की कार्रवाई की जाती है। बता दें कि अभी कॉर्बेट पार्क के ढेला रेस्क्यू सेंटर में 7 बाघ व 10 गुलदार मौजूद हैं। जिनको अलग—अलग क्षेत्र से रेस्क्यू कर ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर लाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here