श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बारामूला जिलों में शुक्रवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया। दोनों स्थानीय आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ भारतीय सेना के एक ऑपरेशन में कुलगाम जिले के अवहोटू गांव में दो आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल की तलाशी में दो एके सीरीज राइफलें, हथगोले और अन्य जंगी सामान बरामद किए गए। पुलिस ने निष्प्रभावी आतंकवादियों की पहचान टाकिया, कुलगाम के मोहम्मद शफी गनी और मोहम्मद आसिफ वानी के रूप में की है। दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे।