मतगणना के दौरान पुलिस पर पथराव करने वाले 5 गिरफ्तार

0
643

देहरादून। मतगणना के दौरान पुलिस पर पथराव करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अन्य फरार आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बहादराबाद ब्लॉक की मतगणना राष्ट्रीय इण्टर कालेज रोहालकी विकासखण्ड बहादराबाद में दिनांक 28 सितम्बर से प्रारम्भ हुयी। मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मौके पर पुलिस बल मौजूद था। मतगणना की प्रक्रिया दिनांक 28 व 29 सितम्बर की देर शाम तक चली परन्तु मतगणना की प्रक्रिया के दौरान भगतनपुर आबिदपुर सीट से जिला पंचायत सदस्य पद एवं प्रधान पद निर्वाचन हेतू मतगणना में किसी कारणवश देरी होने पर प्रत्याशी आक्रोशित थे। मतगणना समाप्त होने के बाद ग्राम भगतनपुर आबिदपुर से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी रशिया पत्नी अजमल खान निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी चुनाव हार गयी उसके बाद वह अपने पति अजमल खान के साथ मतगणना स्थल से बाहर गेट पर आयी जहाँ पर इनके समर्थको लगभग 50—60 व्यक्तियों द्वारा मतगणना अधिकारियों के विरूद्ध रोष व्यक्त किया गया और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। भवन के मुख्य गेट से लगभग 50 मीटर दूर अलीपुर रोड पर लगे बैरिकेटिंग के पास ये लोग एकत्र हो गये । इनके साथ मुकर्रम पुत्र हासिम निवासी ग्राम सराय थाना ज्वालापुर हरिद्वार जिसने अपना इसी सीट के लिये जिला पंचायत सदस्य हेतू रवि नामक व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया था जो चुनाव हार गया था और कुछ समय पहले ही मतगणना में गणना को लेकर रोष व्यक्त कर रहा था और मुकर्रम अपने समर्थको के साथ वही बैरिकेटिग पर एकत्रित हो गया। वहाँ पर मुकर्रम व रशिया के समर्थक जो मतगणना को लेकर आक्रोशित थे और मतगणना अधिकारियों और पुलिस के विरूद्ध नारेबाजी करने लगे। पुलिस द्वारा इनको काफी समझाया गया लेकिन ये नही माने और समय लगभग सांय 7—8 बजे अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक राय होकर सामान्य उद्देश्य की पूर्ती के लिये इनके द्वारा पुलिस में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारियों को गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुये पथराव शुरू कर दिया गया। मामले में पुलिस ने अहसान अली पुत्र नियामत अली निवासी इब्राहिमपुर, कुर्बान पुत्र चांदखा, साहिब पुत्र फुराकत, अशरफ पुत्र दिलशाद व अनीश पुत्र स्व. रईस को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही राशियां पत्नी अजमल निवासी ग्राम इब्राहिमपुर, अजमल पुत्र हाजी अफजल, मुकर्रम पुत्र हासिम निवासी ग्राम सराय थाना ज्वालापुर व 50—60 अज्ञात व्यक्ति फरार है जिनकी तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here