काबुल में स्कूल पर आत्मघाती आतंकी हमला, 100 से अधिक बच्चों की मौत की खबर

0
405

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शिया-हाजरा बाहुल्य इलाके में आज सुबह एक स्कूल पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ। आत्मघाती बम धमाके में 100 से अधिक बच्चों की मौत की खबर है। एक स्थानीय पत्रकार के अनुसार, इस घटना में मारे गए छात्रों में ज्यादातर छात्र हजारा और शिया थे। दर्जनों अन्य के घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है। एक स्थानीय पत्रकार बिलाल सरवरी ने ट्वीट किया, “हमने अब तक छात्रों के 100 शवों की गिनती की है। मारे गए छात्रों की संख्या बहुत अधिक है। धमाके के दौरान क्लास बच्चों से भरी हुई थी। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जदरान के मुताबिक स्थानीय समयानुसार सुबह 7.30 शिया हाजरा बाहुल्य इलाके दश्ते बारची स्थित काज स्कूल में एक आत्मघाती हमलावर में खुद को उड़ा लिया। एक ट्विटर पोस्ट में एनजीओ अफगान पीस वॉच ने दावा किया है कि हमलावर ने छात्रों के बीच पहुंच कर खुद को बम से उड़ाया। फिलहाल पुलिस ने जानकारी देने से इंकार कर दिया है, लेकिन माना जा रहा है आत्मघाती आतंकी हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत का हाथ है, जिसके निशाने पर अल्पसंख्यक शिया-हाजरा समुदाय के लोग हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here