19 लाख की ठगी के दो आरोपी एनसीआर से गिरफ्तार

0
348

देहरादून। फेसबुक दोस्त बनकर एयरपोर्ट से पार्सल छुडाने के नाम पर 19 लाख रूपये की ठगी करने वाले दो लोगों को एसटीएफ ने दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के तार नाईजीरिया से जुडे हैं।
आज यहां इसकी जानकारदी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति से फेसबुक पर दोस्ती कर उपहार तथा नकदी भेजने की बात कहकर एयरपोर्ट पर पार्सल में नकदी व स्वर्ण आभूषण होने की बात कहकर पार्सल छुड़ाने के नाम पर कस्टम शुल्क आदि के नाम पर लगभग 19 लाख की धनराशि की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया । जिस पर थाना मुखानी जनपद नैनीताल में मुकदमा दर्ज किया गया । चूंकि, साईबर अपराधी द्वारा इस घटना को पेशेवर तरीके से करते हुये एक बड़ी धनराशि की ठगी की गयी थी। मामले की जांचसाईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र के सुपुर्द कर टीम गठित की गयी। गठित साईबर पुलिस टीम द्वारा फेसबुक से सम्पर्क कर फर्जी फेसबुक आई०डी० के बारे में पत्राचार कर आई०डी० के डिटेल्स प्राप्त किये गये तो जानकारी हुयी कि यह फेसबुक दिल्ली से संचालित की जा रही है तथा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, वाट्सअप नम्बर जिससे पीडित को मैसेज व कॉल की जाती थी, जांच में फर्जी आई०डी० पर आवंटित होने पाये गये । पीडित से धोखाधड़ी से जो धनराशि जिन बैंक खातो में प्राप्त की गयी जांच में उक्त खाते में अंकित पते दिल्ली, दिल्ली एनसीआर, मुम्बई व पूर्वाेत्तर राज्यों से सम्बन्धित पाये गये । घटना में प्रयुक्त बैंक खाते व मोबाईल नम्बरों के तकनीकी विश्लेषण हेतु टेलीकॉम कम्पनियों से प्राप्त विवरण का गहनता से विश्लेषण के पश्चात पता तस्दीक कर पुलिस टीम को दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश रवाना किया गया । जिस दौरान पुलिस टीम को काफी अहम सुराग हाथ लगे। जिसके बाद घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने अपने नाम सूरज कुमार तमांग पुत्र चंद्रवीर तमांग निवासी पंचपाड़ा रोड़ पोस्ट ऑफिस बदरताला थाना मटिया पंश्चिम बंगाल, विक्रम लिम्बू पुत्र मोहन लिम्बू निवासी गुरुंग बस्ती नियर अरुण फोटो स्टूडियो जिला दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल हाल निवासी हाल निवासी किरायेदार फ्लैट नम्बर ३५३ फस्ट फ्लोर सूर्या रेजिडेन्सी मुनिरिका विलेज, थाना किशनगढ़ जिला साउथ वेस्ट दिल्ली बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड तथा बड़ी मात्रा में बैंक पासबुक व चौकबुक बरामद हुयी है। एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि दोनों के तार नाइजीरियन गिरोह से जुडे हैं जिसकी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here