लापरवाही बरतने के आरोप में 17 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

0
354

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई माफिया डान पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके पूर्व विधायक भाई अशरफ के मौत मामले में यूपी सरकार ने ज्यूडिशियल कमीशन का गठन कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय ज्यूडिशियल कमीशन बनाने का आदेश दिया है। दोनों हत्याओं में लापरवाही बरतने के आरोप में यूपी पुलिस के 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की बात कही जा रही है। हालांकि, अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उधर, यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद दोनों की सुरक्षा में तैनात 7 पुलिसकर्मियों को कस्टडी में रखा गया है। सभी पुलिसकर्मियों को मेडिकल कॉलेज में ही रखा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिसकर्मियों को कस्टडी में ले लिया गया है। इन पुलिसवालों से बयान लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उधर, एक घायल पुलिसकर्मी मान सिंह का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here