July 4, 2022बुलंदशहर। खुर्जा थाना क्षेत्र में कल देर रात तेज रफ्तार मैक्स कार सड़क किनारे खड़े टैंकर से जा टकराई। जिसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि 8 लोग घायल हो गए। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर मधुसूदन डेयरी के पास हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहंा उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।जानकारी के अनुसार कल देर रात एक मैक्स कार खुर्जा से बुलंदशहर की ओर जा रही थी। जिसमें चालक व परिचालक सहित 11 लोग सवार थे। सड़क खाली होने के चलते मैक्स की गति बहुत तेज थी। जिससे मैक्स चालक ने अपना नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित मैक्स सड़क किनारे खड़े टैंकर से जा टकराई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि मैक्स गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होने मामले की सूचना पुलिस को दी। मैक्स वाहन में सवार कुछ लोग फंस गए थे जिन्हे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचे घायलों में तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है वहीं 8 घायलों का इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक महिलाओ की पहचानं राजवती पत्नी थान सिंह निवासी राधानगर, मिथलेश पत्नी लाला निवासी रमपुरा व रमा पत्नी चंद्रपाल हाइडल कॉलोनी राधा नगर के रूप में की गयी है।
July 4, 2022मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के तिरुमाला पर्वत पर स्थित भगवान श्री तिरुपति बालाजी मन्दिर में पूजा- अर्चना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्री वेंकटेश्वर प्रभु से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शान्ति एवं कल्याण की कामना की।
July 4, 2022चुरायी गयी बैटरियां, व वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद अल्मोड़ा। जिओ टावरों से बैटरियां चोरी होने का खुलासा करते हुए पुलिस व एसओजी ने तीन चोरों को चुरायी गयी 12 बैटरियंा व वारदात में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है। चोरी का मास्टर माइंड पूर्व में जिओ कम्पनी के टावर इस्टालेशंन का काम कर चुका है।एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने बताया कि जून और जुलाई माह में अलग अलग क्षेत्रों से अज्ञात चोरों द्वारा जिओ कम्पनी की 12 बैटरियां चोरी कर ली गयी थी। जिस सम्बन्ध में जिओ टेक्नीशियनों द्वारा अलग—अलग थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिओ टावरों से बैटरियां चुराये जाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस टीमों के साथ इसके खुलासे हेतू एसओजी को भी लगाया गया। गठित टीमों के अथक प्रयास के बाद पुलिस व एसओजी ने आज सुबह पातली बगड़ सोमेश्वर से बैटरी चोरी का ताना—बाना बुनने वाले मास्टरमाइंड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया गया है। पूछताछ में बैटरी चोरी के मास्टरमाइंड शिवम द्वारा बताया कि वह पहले जिओ कंपनी के टावर इंस्टॉलेशन का काम करता था, और इन टावरों बैटरी के बारे में उसे अच्छी जानकारी थी, रात्रि को लोगों के सो जाने के बाद वह और उसके साथी दलीप और उमेश गुप्ता चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। जिनकी निशानदेही पर संयुक्त टीम द्वारा चुरायी गयी बैटरियों को एक खंडहर से बरामद किया गया है। बरामद बैटरियों की कीमत लगभग 7 लाख 20 हजार रूपये बतायी जा रही है।
July 4, 2022कुछ माह पूर्व कारोबारी के यहां कैशियर का काम करता था हरिद्वार। मिठाई कारोबारी से बीस लाख की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया। आरोपी कुछ माह पूर्व मिठाई कारोबारी प्रणव गोयल के यहां कैशियर का काम करता था। उसका दूसरा साथी फरार हो गया जिसको पुलिस तलाश कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नन्दपुरी निवासी प्रणव गोयल की यहां आर्यनगर चौक पर गोयल स्वीट शॉप के नाम से दुकान है। प्रणव गोयल ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया है जिसमें उससे बीस लाख रूपये की रंगदारी मांगी गयी है। उसने बताया कि मैसेज में साफ शब्दाेंं मे धमकी दी गयी है कि अगर बीस लाख रूपये नहीं दिये तो अंजाम भुगतना पडेगा तथा रूपये कहां लाने है वह उसको बता दिया जायेगा। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए प्रणव गोयल की सुरक्षा बडा दी तथा रेलवे चौकी प्रभारी प्रवीण रावत को मामले की जांच सौप दी। पुलिस ने मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि मोबाइल अम्बेडकर नगर ज्वालापुर निवासी दीपक चौहान पुत्र अशोक के नाम पर था। आज पुलिस ने दीपक चौहान को रविदास चौक से पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह कुछ माह पहले तक प्रणव गोयल के यहां कैशियर के पद पर कार्यरत था। कुछ माह पूर्व उसकी किसी बात को लेकर प्रणव गोयल से बहस हो गयी तो प्रणव गोयल ने उसको नौकरी से निकाल दिया। जिसके बाद उसने कनखल में एक रेस्टोरेंट खोला था। रेस्टोरेंट खोलने के बाद उसपर काफी कर्ज हो गया था जिससे वह परेशान था। दीपक ने पुलिस को बताया कि कर्जा होने के कारण उसने प्लानिंग बनायी कि प्रणव गोयल के पास काफी पैसा है उससे रंगदारी मांगी जाये जिसके बाद उसने प्लान बनाकर प्रणव गोयल से बीस लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी। उसने कांगडी श्यामपुर में मोबाइल की दुकान चलाने वाले मोहित कश्यप पुत्र राजवीर कश्यप की दुकान से एक मजदूर के नाम से सिम खरीदा था। दोनो ने मिलीभगत करके इस घटना कोे अंजाम देने की योजना बनायी थी। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके साथी मोहित की तलाश शुरू कर दी।
July 4, 2022शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आज सुबह बस खाई में गिर जाने से जहंा 16 लोगों की मौत हो गई है वहीं चार लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतकों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों में बच्चे भी शामिल बताये जा रहे हैं।कुल्लू जिले की सैंज घाटी के न्यूली शेंशर सड़क के जंगला नामक स्थान पर यह दर्दनाक बस हादसा हुआ है। हादसें में अब तक 16 लोगों की मौत हुई है। जबकि चार घायलों को 108 एम्बुलेंस में सैंज सीएचसी भेजा गया है। बस में लगभग 45 यात्री बताये जा रहे है।जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया व मृतकों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि बरसात के चलते सड़क पर मलबा गिरा हुआ था। जिसके कारण ड्राइवर बस को साइड से निकाल रहा था। अचानक इस दौरान बस सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। खाई गहरी होने के कारण बस जब नीचे गिरी तो उसके परखच्चे उड़ गए। हिमाचल प्रदेश में हुए इस बड़े हादसे में लोगों की मौत परं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है।
July 4, 2022पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए सड़क निर्माण व सड़कों का विस्तारीकरण होना जरूरी है। लेकिन सड़क निर्माण व सड़कों के विस्तारीकरण के लिए डायनामाइट लगाकर विस्फोट किये जाते है। जिसका खामियाजा आम जनता को मानसूनी मौसम में भुगतना पड़ता है। पहाड़ों में किये जाने वाले इन विस्फोटों के कारण दूर—दूर तक पहाड़ियां कांप उठती है और इसके चलते उनमें दरारे आ जाती है। मानसूनी मौसम की बरसात में इन दरारों में तेजी से पानी भरता चला जाता है और उसके परिणाम के रूप में पहाड़ियों दरकने लगती है। जिस कारण भूस्खलन की समस्या और भी गम्भीर हो जाती है। उत्तराखण्ड जैसे पहाड़ी राज्य में सड़कों का निर्माण जरूरी है लेकिन इस बात पर विचार करना भी जरूरी है कि बिना विस्फोट किये किस तरह से भारी चट्टानों को तोड़कर सड़क निर्माण हो सके। मानसूनी सीजन के दौरान ही राज्य में चारधाम यात्रा अपने चरम पर होती है लेकिन दिनों जगह जगह भूस्खलन के कारण कुछ समय के लिए यात्रा को रोका जाता है जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।पहाड़ों में होने वाले भूस्खलन के लिए कुछ स्थान तो पहले से ही बहुत ज्यादा संवेदनशील होने की श्रेणी में आते है। यदि समय रहते इन स्थानों के लिए कोई कारगार नीति अपनाई जाये तो भूस्खलन की त्रीवता से बचा जा सकता है और यातायात भी सुरक्षित रह सकता है। मानसूनी सीजन शुरू होने से पहले आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा बहुत बड़े दावे किये गये थे लेकिन केदारनाथ रोड सहित राज्य के तमाम पहाड़ी क्षेत्रों के रास्तों में इन दिनों लगातार भूस्खलन हो रहा है। मानसूनी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से इन दिनों राज्य की 165 सड़के बंद होने के समाचार है। हालांकि उनको खोलने का काम जारी है। लेकिन इस भूस्खलन के चलते राज्य की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार को चाहिए कि हर वर्ष होने वाली भूस्खलन जैसी गम्भीर समस्या का वह उचित उपाय करे ताकि जनता की परेशानियंा कम हो सके।