युगांडा। मध्य युगांडा के ग्रामीण इलाके में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। नेत्रहीन बच्चों के स्कूल में आग लगने से बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
एएफपी की पोस्ट के मुताबिक युगांडा पुलिस का कहना है कि फिलहाल आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि दृष्टिहीन बच्चों के स्कूल में आग लग गई. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर, युगांडा की राजधानी कंपाला में इबोला का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सोमवरा को 11 और मामले दर्ज किए हैं. कंपाला महानगरीय इलाके में 9 और लोग रविवार को इबोला वायरस से संक्रमित पाए गए। जबकि, शुक्रवार को दो अन्य लोग संक्रमित पाए गए थे। स्वास्थ्य मंत्री जेन रूथ एकेंग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अफ्रीका में विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी का कहना है कि युगांडा का इबोला प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। युगांडा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने 20 सितंबर से अब तक इबोला के 75 मामलों की पुष्टि की है, जिसमें 28 मौतें शामिल हैं, 19 उपचाराधीन मामले हैं। आधिकारिक संख्या में वे लोग शामिल नहीं हैं, जो कंपाला से लगभग 150 किलोमीटर पश्चिम में बसे हैं. इस कृषक समुदाय में प्रकोप की पुष्टि होने से पहले ही मौत हो गई थी।