एक साल में बिकी 33,811 करोड़ की दारू

0
852

चेन्नई। किसी राज्य की आय का सबसे सशक्त जरिया शराब को ही माना जाता है लेकिन जब शराब की बिक्री और वितरण का माध्यम ठीक हो तो यह आय इतनी अधिक भी हो सकती है कि यह सुनकर हैरानी हो सकती है। तमिल नाडु ने बीते वित्तीय वर्ष में 33,811 करोड़ की रिकार्ड शराब बिक्री की है।
इस आशय की जानकारी तमिलनाडु के आबकारी मंत्री ने देते हुए बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में तमिलनाडु में स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड के खुदरा विडिंग आउटलेट से 33,811 करोड रुपए की शराब बेची गई। उन्होंने बताया कि राज्य में 5402 वेडिंग आउटलेट है जहां डिजिटल लेनदेन के माध्यम से शराब की बिक्री की गई। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व के वित्तीय वर्ष में 33133 करोड़ की शराब बेची गई थी। जो इस साल सात सौ करोड़ अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here