November 4, 2024हर दुर्घटना के पीछे होते हैं अलग—अलग कारणः डीजीपी अल्मोड़ा। उत्तराखंड में हुए भीषण सड़क हादसे में एक बात स्पष्ट तौर पर सामने आ चुकी है कि बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरी गई थी। इस बस की क्षमता 42 यात्रियों की थी जबकि मृतक व घायलों की संख्या के साथ 5 लापता यात्रियों को भी गिना जाए तो इस बस में 55 के आसपास यात्री सवार थे। लेकिन इस ओवरलोडिंग के साथ—साथ प्रत्यक्षदर्शियों व घायलों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बस का ड्राइवर तेज गति से बस को चल रहा था।जिस जगह यह हादसा हुआ वहां तेज ढलान थी मोड पर तेजी के कारण ड्राइवर बस को नियंत्रण में नहीं रख सका जिसके कारण पहले वह एक बड़े पत्थर से टकराई। जिसमें बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसके बाद बस खाई में पलट गई। गनीमत यह रही की बस नदी तक पहुंचने से पहले ही रुक गई अन्यथा इस हादसे में कोई एक भी यात्री जीवित नहीं बच पाता।आज अल्मोड़ा हादसे की जानकारी जब डीजीपी अभिनय कुमार द्वारा पत्रकारों को दी जा रही थी उस दौरान भी जब ओवरलोडिंग रोकने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी हादसे का कोई एक कारण नहीं होता है हर दुर्घटना के अलग—अलग कारण होते हैं। कभी ड्राइवर की नींद या उसके द्वारा ड्रिंक करने के कारण हादसे होते हैं तो कभी सड़क में अचानक किसी जानवर आदि के आने से भी हादसे हो जाते हैं कभी तेज गति इसका कारण बन जाती है तो कभी वाहन की तकनीकी खामियों के कारण हादसे होते हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे के बाद डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर को निर्देशित किया गया है कि वह सभी बड़े सड़क हादसों की केस हिस्ट्री देखकर इस पर एक रिपोर्ट तैयार करें जिससे ऐसी दुर्घटनाओं कारणों का सही पता चल सके और उन्हें कम करने के उपाय सोचे जा सकें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सूबे की पुलिस इस तरह के हर एक हादसे में हर संभव मदद करने को तत्पर रहती है उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की।
November 4, 2024देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा निकाली जा रही सचिवालय कूच रैली के दौरान सड़को पर जाम लगने से लोग परेशान हो गये। हालांकि घंटो बाद यातायात सुचारू हो सका।दीपावली पर्व समाप्त होते ही अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज संयुक्त मोर्चा से जुड़े कर्मचारी जब सचिवालय कूच के लिए निकले तो सुभाष रोड व परेड ग्रांउड के पास लम्बा जाम लग गया। जाम की स्थिति ऐसी रही कि लोग रैली निकालने वालों को कोसते हुए दिखायी दिये। हालांकि कुछ घंटो बाद जाम की स्थिति में सुधार आया और यातायात सुचारू हो गया।
November 4, 2024नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में उपचुनावों को 13 नवंबर से 20 नवंबर तक के लिए टाल दिया है। यह फैसला कांग्रेस, भाजपा, बसपा और रालोद सहित राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों द्वारा कम मतदान से बचने के अनुरोध के बाद लिया गया है। राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों ने चुनाव आयोग से विभिन्न त्योहारों के कारण इन राज्यों में तारीखों को बदलने का अनुरोध किया था। कांग्रेस के अनुसार, केरल में 56-पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा 13 से 15 नवंबर 2024 तक मनाए जाने वाले “कल्पति रास्तोलसवम” उत्सव में व्यस्त रहेगा। उत्तर प्रदेश में भाजपा, बसपा और रालोद के अनुसार, लोग कार्तिक पूर्णिमा मनाने के लिए तीन से चार दिन पहले यात्रा करते हैं। कांग्रेस के अनुरोध पर पंजाब में 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा तथा 13 नवंबर से अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
November 4, 2024ऋषिकेश। ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रहा एक ट्रक आज टिहरी क्षेत्र के नरेंद्र नगर में गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई जबकि चार अन्य मजदूर घायल हो गए।जानकारी के अनुसार आज ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रहा एक ट्रक नरेंद्र नगर क्षेत्र में गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व रेस्क्यू टीम ने ट्रक में सवार लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। जिसमे ट्रक का ड्राइवर भी शामिल है। मृतक व अन्य घायल नेपाल के रहने वाले बताए गए हैं। घायलों को इलाज के लिए नरेंद्र नगर अस्पताल भेजा गया है। तथा मृतक श्रमिक का पंचनामा भरकर मोर्चरी में शव को रखवा दिया गया है और परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
November 4, 2024देहरादून। पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार दुपहिया वाहन बरामद कर लिये। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश कुमार निवासी गायत्री तपोवन के पीछे मोतीचूर हरिपुर कला द्वारा थाना रायवाला पर एक प्रार्थना पत्र अपने घर के पास से चोरों द्वारा उनकी स्कूटी को चोरी करने के सम्बन्ध में दिया गया। वहीं आकाश बत्रा द्वारा थाना रायवाला पर एक प्रार्थना पत्र अपने घर के पास से चोरों द्वारा उनकी मोटर साइकिल को चोरी करने के सम्बन्ध में दिया गया। जिस पर थाना रायावाला में दोनों मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु एसएसपी के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक रायवाला द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थलों के आस—पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन कर घटना में शामिल संदिग्ध लोगों के हुलिये की जानकारी प्राप्त की गयी। गत दिवस पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सप्तऋषि तिराहे गॉडविन होटल के पास से घटना में शामिल 02 आरोपियों को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम दीपक पंत तथा पीयुष शर्मा बताया गया तथा देहरादून व हरिद्वार से अन्य वाहनो को भी चोरी किये जाने की जानकारी दी गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर उनके द्वारा अलग—अलग स्थानों से चुराये गये 03 अन्य दोपहिया वाहनों को बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनो आरोपी नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। आरोपी चोरी किये गये वाहनों को अन्य राज्यों में ले जाकर बेचने की फिराक में थे, पर इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पीयुष शर्मा के पूर्व में भी वाहन चोरी के मामले में जनपद हरिद्वार से जेल जाने की जाकनारी प्राप्त हुई है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
November 4, 2024चमोली। गौचर क्षेत्र में जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से 55,600 रूपये की नकदी भी बरामद हुई है।जानकारी के अनुसार बीती शाम चौकी गौचर पुलिस को सूचना मिली की चौकी क्षेत्रान्तर्गत सहारा होटल के पीछे कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर चौकी गौचर पुलिस टीम द्वारा दबे पांव जुआरियों के अड्डे पर धावा बोलकर मौके से 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया, जो कि ताश के पत्तों से हार—जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। जुए की फड से 55,600 रूपये की नकदी तथा 03 ताश की गड्डी बरामद की गयी। पूछताछ में उन्होने अपना नाम रोशन कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी वार्ड नंबर पनाई गौचर कोतवाली कर्णप्रयाग, गजेंद्र सिंह पुत्र सीताब सिंह निवासी ग्राम पादुली सिदोली थाना कर्णप्रयाग, दीपक बिष्ट पुत्र आनंद सिंह बिष्ट निवासी रावलनगर गौचर, बृजमोहन टम्टा पुत्र शीशपाल लाल निवासी बसंतपुर गौचर, प्रवीण बिष्ट पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम चोरड़ा सिदोली गौचर, राजेंद्र लाल पुत्र हरिराम निवासी रावल नगर गौचर, कुंवर सिंह पुत्र उमराव सिंह निवासी डालसिंगी थाना अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग, कमल सिंह पुत्र बिशन सिंह निवासी गैथी खरसाई थाना कर्णप्रयाग, विक्रम सिंह पुत्र जयराम सिंह निवासी वार्ड नंबर—6 गौचर, विनोद लाल पुत्र प्रताप लाल निवासी भटनगर गौचर, कैलाश बिष्ट पुत्र कुलदीप सिंह ग्राम पनई गौचर थाना कर्णप्रयाग, मुकेश कुमार पुत्र गायत्री लाल निवासी पनई गौचर, संतोष कुमार पुत्र धूमिलाल निवासी बसंतपुर गौचर, द्वारीलाल पुत्र प्यारेलाल निवासी रावल नगर गौचर, देवेंद्र चौहान पुत्र युद्धवीर सिंह चौहान निवासी मेला गेट गौचर, हंस बहादुर पुत्र धन सिंह निवासी घाटीगाद नगर पालिका जिला दहलेक नेपाल हाल पता ग्राम सिदोली व राजेंद्र प्रसाद पुत्र उदय राम निवासी पलसारी आम गौचर बताया।