रक्तदान शिविरों में हर वर्ग का मिल रहा सहयोगः त्रिवेन्द्र

0
411

देहरादून। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रक्तदान शिविर में समाज का हर वर्ग आगे आकर रक्तदान कर इंसानियत का परिचय दे रहा है। उन्होंने कहा कि हम एक होकर ही किसी भी संकटकाल से लड़ सकते हैं तथा उसपर जीत हासिल कर सकते हैं।
आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखण्ड द्वारा राजपुर विधानसभा में सेवा ही संगठन—2 के अंतर्गत कैप्टन हरगोविंद चैरिटेबल हॉस्पिटल रेसकोर्स देहरादून में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। रक्तदान शिविर में लगभग 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि समाज के हर वर्ग के स्वस्थ एवं युवा साथियों का रक्तदान की ओर बढ़ता रुझान ब्लड बैंकों के लिए संजीवनी का कार्य कर रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि ब्लड बैंकों को इस कठिन दौर से बाहर निकलने का हमारा प्रयास सफल रहा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोग, विशेषकर युवा रत्तQदान के लिए आगे आ रहे हैं उनको देखते हुए आगे रक्तदान शिविर निरंतर चलते रहेंगे।
पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने सभी स्वस्थ तथा युवा साथियों से पुनः आह्वान किया है कि टीकाकरण से पहले रक्तदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की राय के अनुसार टीकाकरण के कुछ समय तक हम रक्तदान नहीं कर सकते इसलिए उन्होंने युवा साथियों से जरूरतमंदों को जीवनदान देने के लिए उनके सहयोग की अपेक्षा की है।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, महानगर अध्यक्ष भाजपा सीताराम भट्ट, अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष जावेद आलम, कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड गणेश जोशी, सांसद टिहरी माला राज्य लक्ष्मी शाह, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश प्रभारी अनिल गोयल, राजपुर विधानसभा विधायक खजान दास, महापौर देहरादून सुनील उनियाल (गामा), महानगर प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा असीम, पूर्व राज्य मंत्री दर्जा धारी शादाब शम्स, रत्तQदान शिविर संयोजक मंसूर खान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here