युवक—युवती ने लगाई गंगनहर में छलांग

0
914

रुड़की/देहरादून। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह एक युवक और युवती ने गंग नहर में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों को तलाश करने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। आश्ंाका जताई जा रही है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है।
कोतवाली गंगनहर के प्रभारी प्रवीण कोश्यारी के अनुसार आज सुबह करीब 7ः30 बजे स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि बीटी गंज क्षेत्र में स्थित गंगनहर के नीले पुल के ऊपर से एक युवक व एक युवती द्वारा गंगनहर में छंलाग लगा दी गयी है। सूचना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल चौकी प्रभारी प्रेम प्रकाश साह ने मौके पर पहुंच कर जल पुलिस व स्थानीय गोताखोरों की सहायता से दोनों को तलाश करने का अभियान चलाया गया। बताया कि काफी प्रयासों के बाद भी कोई सफलता नहीं मिल सकी है। वहीं पुलिस को मौके से एक बाइक बरामद हुई है। जिसके आधार पर नहर में कूदने वाले युवक युवती की पहचान सुधांशु पुत्र संजय कुमार निवासी सलेमपुर राजपूताना व युवती की पहचान निवासी कृष्ण नगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने का प्रतीत हो रहा है। बहरहाल पुलिस जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here