ट्रेन से कटकर हाथी के बच्चे की मौत

0
709

उधमसिंहनगर। आज सुबह लाल कुआं क्षेत्र मे गूलरभोज स्टेशन के समीप हुई एक रेल दुर्घटना में एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई। जिसके कारण हाथियों के झुंड ने रेलवे ट्रैक को घेर लिया। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जैसे तैसे हाथियों को खदेड़ा गया तब जाकर दो घंटे में ट्रैक पर यातायात बहाल हो सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह रामपुर आगरा एक्सप्रेस जब लाल कुआं स्टेशन से आगे बढ़ी तो गूलरभोज स्टेशन के समीप जंगल से निकलकर हाथियों का एक झुंड रेलवे लाइन को पार करने लगा इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आकर हाथी के एक बच्चे की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद टै्रक पर हाथियों ने डेरा डाल दिया। जिसके बाद वहां से गुजरने वाली काशीपुर कासगंज पैसेंजर ट्रेन को ड्राइवर को रोकना पड़ा।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पीपल पड़ाव वन रेंज के अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को वहां से खदेड़ा तब कहीं जाकर दो घंटे बाद कासगंज पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया गया जा सका। वन विभाग के अधिकारियों ने हाथियों के जंगल में जाने के बाद मृत हाथी के बच्चे के शव को पटरी से हटाया और ट्रैक को साफ किया।
उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में कई बार हाथियों के जंगल से ट्रैक पर आने की घटनाएं आम हैं। बीते मार्च माह में भी एक हाथी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here